नेटफ़्लिक्स के स्पेनिश शो La Casa de Papel यानी Money Heist के फैंस दुनिया भर में हैं. ये सीरीज़ जितनी तेज़ी से लोकप्रिय हुई थी उसका कोई जवाब नहीं है. जैसे ही इस सीरीज़ का नया सीज़न आता है इंटरनेट पर तहलका मच जाता है लेकिन ये सीरीज़ एक बार फ़िर चर्चा का विषय बनी हुई है बिना नए सीज़न के आये. 

newindianexpress

Money Heist के चर्चा में आने के पीछे हाथ है पाकिस्तान का. पाकिस्तान ने एक फ़िल्म लॉन्च की घोषणा की है जिसका नाम है 50 करोड़, जो देखने में एकदम Money Heist की तरह ही है.

फ़िल्म के एक एक्टर एज़ाज़ असलम ने ट्विटर पर एक वीडियो डालकर इसकी घोषणा की. 

इसके बाद कुछ पोस्टर भी लॉन्च किये गए.

reviewit

बस इतना होना था की सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोग अपनी पसंदीदा सीरीज़ को ऐसे बर्बाद होते बिल्कुल नहीं देखना चाहते. लोगों ने तुरंत ही मीम और जोक्स बनाने शुरू किये. मज़ेदार बात ये रही कि पाकिस्तान के लोग ख़ुद ही मज़ाक उड़ाने लगे. 

आप भी देखिये कुछ मज़ेदार ट्वीट्स: