दुनिया पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की फ़ैन तो है ही, उनके विनम्र व्यक्तित्व की भी कायल है. भले ही उन्होंने वासेपुर, गुड़गांव, स्त्री, बरेली की बर्फ़ी में किये अभिनय से सफलता के झंडे गाड़े हैं लेकिन जो Following उन्हें मिर्ज़ापुर के किरदार कालीन भैय्या के रूप में मिली, उसका मुक़ाबला नहीं किया जा सकता. उनकी ये सफ़लता साबित करती है कि एक अच्छे एक्टर की पहचान देर-सबेर दुनिया को हो ही जाती है. 

Outlook India

और अब पंकज के नाम एक और ख़ुशख़बरी आयी है. वो जल्द ही क्रिस हेम्सवर्थ, यानी सुपरहीरो थॉर के साथ काम करते नज़र आएंगे. पंकज को उनकी पहली हॉलीवुड फ़िल्म के लिए Sign किया गया है. कहा जा रहा है कि फ़िल्म में पंकज का रोल काफ़ी महत्वपूर्ण होगा.

Yourstory

सैम हरग्रेव की थ्रिलर फ़िल्म ढाका में पंकज के साथ डेविड हार्बर, मनोज बाजपेयी, रणदीप हूडा, गोलशिफ्थ फ़राहनी भी होंगे. फ़िल्म के एक हिस्से की शूटिंग अहमदाबाद और कोलकाता में हो चुकी है. थाईलैंड में इसका दूसरा शूट है, जिसका हिस्सा पंकज भी होंगे.