इस सप्ताह ‘द कपिल शर्मा’ शो में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी ने पहुंच कर माहौल बना दिया. शो पर दोनों अभिनेता कुमार विश्वास की किताब ‘फिर से मेरी याद’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे. हंसी मज़ाक के साथ ही कपिल शर्मा के शो का ये एपिसोड सबको भावुक कर देने वाला भी था.
जब पंकज त्रिपाठी हो गए भावुक
पंकज त्रिपाठी ने रख ली थी मनोज बाजपेयी की चप्पल
अब ये वीडियो क्लिप देखिये:
Jaaniye Pankaj Tripathi, Manoj Bajpai ke kitne bade fan hai #TheKapilSharmaShow mein iss weekend raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @apshaha @Banijayasia @BajpayeeManoj @TripathiiPankaj @DrKumarVishwas pic.twitter.com/JtPl9St4qn
— Sony TV (@SonyTV) September 19, 2019
इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया, ‘उस समय मैं पटना के एक होटल में बतौर सुपरवाइज़र काम करता था. मुझे पता चला कि बाजपेयी जी हमारे होटल में रुके हुए हैं. उस समय मैंने थियेटर जॉइन किया हुआ था और उनके आने की ख़बर से बहुत उत्साहित था. मैंने होटल स्टॉफ़ से कह दिया था कि मनोज बाजपेयी के कमरे से जो भी ऑर्डर आएगा, उसे मैं ही लेकर जाऊंगा. क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा फ़ैन था. मैं रूम में ऑर्डर लेकर गया और उनसे थियेटर के बारे में भी बताया. वहीं मनोज बाजपेयी जब होटल से निकले, तो किसी ने मुझे बताया कि वो अपनी चप्पल कमरे में ही छोड़ गये हैं. इसके बाद मैंने चप्पल लॉस्ट एंड फ़ाउंड डिपार्टमेंट से लेकर आर्शीवाद के रुप में अपने पास रख ली.
इस घटना का ज़िक्र करते-करते पंकज त्रिपाठी काफ़ी इमोशनल हो गये थे, उनकी आवाज़ में भारीपन और आंखों में आंसू छलक आये थे.
पंकज त्रिपाठी की बातें सुनकर मनोज बाजपेयी ने उन्हें तुरंत गले से लगा लिया और वहां मौजूद कुमार विश्वास सहित सभी दर्शक उनके कायल हो गये.
यूं ही हर कोई कालीन भईया का फ़ैन थोड़े ही है.
Entertainment के और ऑर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.