Pankaj Tripathi Initially Refused OMG 2: साल 2012 में आई फ़िल्म ‘ओह माय गॉड’ (OMG) का सीक्वल रिलीज़ हो चुका है. ‘ओएमजी 2’ में इस बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. जब से इस फ़िल्म का टीज़र आया था तभी से ही ये सुर्खियों में थी.
कुछ लोगों को फ़िल्म की कहानी पर आपत्ति थी, इसलिए सेंसर बोर्ड ने भी इस मूवी पर जमक कैंची चलाई. फ़िलहाल फ़िल्म रिलीज़ हो चुकी है. इसका पहले दिन का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन भी आ चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं पहले पंकज त्रिपाठी ने इस फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Gadar-2 से लेकर OMG 2 तक, बॉलीवुड की नैया पार लगाने आ रहे हैं ये 7 बड़ी फ़िल्मों के सीक्वल
पहले कर दिया था मना
जी हां, पंकज त्रिपाठी ने ख़ुद एक इंटरव्यू में इस बात का ख़ुलासा किया है. पकंज त्रिपाठी ने कहा- ‘जब मैंने ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) की स्क्रिप्ट सुनी पहली बार तब मेरे पास 3-4 महीने तक समय नहीं था तो मैंने उनसे कहा कि मेरे पास अगले 5 महीने तक टाइम नहीं है. जो इंसान लाइनिंग कर रहा था मेरे लिए उसने कहा कि एक बार मीटिंग कर लो, स्टोरी को दोबारा सुन लो और फिर डिसाइड कर लेना.’
ये भी पढ़ें: “सच्चाई सामने आएगी…” OMG 2 पर सेंसर बोर्ड के Ban वाली बात पर देखिए क्या बोले पंकज त्रिपाठी
ऐसे हुए राज़ी
मीटिंग के बाद वो संतुष्ट हो गए कि इसे करना चाहिए. लेकिन फिर उन्होंने कुछ समय मांगा. कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने बिज़ी शेड्यूल से 55 दिन निकालकर फ़िल्म के लिए दिए और इस तरह वो ‘ओएमजी-2’ का हिस्सा बन गए.
पंकज त्रिपाठी ने ये भी कहा कि जब वो संघर्ष कर रहे थे फ़िल्म इंडस्ट्री में तब उनके पास स्क्रिप्ट चुनने की आज़ादी नहीं थी. आज उनके पास ये लिबर्टी है. वो अच्छी स्क्रिप्ट ही चुन रहे हैं, तो इसलिए उन्हें लगता है कि उनका दिमाग सही काम कर रहा है.
फ़िल्म की बात करें तो इस मूवी को A सर्टिफ़िकेट मिला है. तब भी उन्होंने इस पर नाराजगी जताई थी. इस मूवी वो शिव के बड़े भक्त बने हैं और अक्षय कुमार शिव दूत. अमित राय द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में यामी गौतम एक वकील के रोल में हैं.