पकंज त्रिपाठी
नाम, तो सुना ही होगा!
फ़िल्म और वेबसीरीज़ के बाद कालीन भईया ने मैगज़ीन डेब्यू किया है, जिसमें वो काफ़ी जंच रहे हैं.

वैसे वासेपुर के इस अभिनेता ने अपना ये रूप दिखा कर हम सबको चौंका दिया था. पहले अपनी एक्टिंग और शालीन स्वाभाव से हमारा दिल जीता और अब The Man मैगज़ीन के लिये ये कवर फ़ोटोशूट, मतलब लोगों की जान लेने का इरादा है क्या दादा?
1. Ufff…. दादा का ये रूप पहले नहीं देखा?

2. आयुष्मान खुराना से लेकर कार्तिक आर्यन ये देख कर पक्का जलने वाले हैं.

3. इस देसी की फ़ैन ये दुनिया हो री है.

4. लगता है 2018 की तरह 2019 भी कालीन भईया के नाम रहेगा.

अब ये फ़ोटोज़ देखने के बाद सोशल मीडिया पर तूफ़ान आना वाज़िब था:
Pankaj Tripathi on a magazine cover. These are good times 🙂
— LoneWolf (@santoshvasandi) January 8, 2019
Wohoo!! And the Man makes his Magazine cover Debut and How!! Huge Fan Sir🙏 and not only because I am a Bihari too..Huge Huge Respect for you! These Days I just keep on watching your Interviews!! #kaleenbhaiya #mirzapur #PankajTripathi #Proudbihari @TripathiiPankaj pic.twitter.com/bSdRZbngGy
— Megha Srivastav (@iam_meghasri) January 8, 2019
.@TripathiiPankaj looks intense in his first ever magazine cover – becomes the January cover star for @themanmagazine!#PankajTripathii #TheManMagaazine #CoverStory #MensMagazine #JanIssue #MensFashion #LuxuryLifestyle pic.twitter.com/k7BkwMV368
— Koimoi.com (@Koimoi) January 8, 2019
ऐसा पहली बार है जब पकंज त्रिपाठी ने किसी मैगज़ीन के लिये फ़ोटोशूट कराया है और द मैन मैगज़ीन के साथ उनका ये कवर डेब्यू देख कर हम बहुत ख़ुश हैं.