(Pankaj Tripathi 2022 Films):- पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के ज़बरदस्त एक्टर्स जाने जाते हैं. जिनकी एक्टिंग के चर्चे बॉलीवुड में हर जगह होते हैं. हाल ही में पंकज ने अपनी फ़िल्म “शेरदिल: द पीलीभीत सागा” के फोटो शेयर किए हैं. यह फ़िल्म 24 जून को रिलीज़ होने जा रही है. जिसके निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी हैं. यह फ़िल्म वास्तविक घटना पर आधारित है. 


पंकज ने ‘मिमी’, ‘लूडो’, ’83’ जैसी तमाम बॉलीवुड फ़िल्म्स और OTT प्लैटफ़ॉर्म पर अपनी कमाल की एक्टिंग से लाखों दर्शकों का दिल जीता है. 2022 में भी पंकज की कुछ बहुत बेहतरीन फ़िल्में आने वाली हैं. चलिए बिना किसी देरी के 2022 में रिलीज़ होने वाली पंकज की कुछ फ़िल्मों (Pankaj Tripathi Upcoming Movies 2022) के बारे में जान लें.

ये भी पढ़ें: मनचाहे पैसे मिलने पर भी पंकज त्रिपाठी नहीं करेंगे ऐसे रोल, वजह जान इनकी सोच के भी दीवाने हो जाओगे

चलिए जानते हैं पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग मूवीज़ के बारे में (Pankaj Tripathi 2022 Films):- 

1- शेरदिल: द पीलीभीत सागा (Sherdil: The Pilibhit Saga)

‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ 24 जून को रिलीज़ होने जा रही है. जिसके निर्देशक ‘श्रीजीत मुखर्जी’ नेशनल अवॉर्ड विजेता रह चुके हैं. इस फ़िल्म में लीड एक्टर पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी और उनके साथ सयानी गुप्ता अहम भूमिका निभाती नज़र आएंगी. बता दें कि, श्रीजीत की यह फ़िल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. इस फ़िल्म की कहानी भी डार्क है. जिसमें शहरीकरण के बढ़ते प्रभावों, मानव-पशु संघर्ष और गरीबी के बारे में बताया जायेगा. यह फ़िल्म काफ़ी दिलचस्प बताई जा रही है. अगर आप भी ऐसी कहानियां देखना पसंद करते हैं. तो यह फ़िल्म आपके लिए है. (Pankaj Tripathi 2022 Films)

2- ओह माय गॉड 2 (Oh My God 2)

indiatv

फ़िल्म ‘OMG’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यह फ़िल्म 2012 में रिलीज़ हुई थी. जिसमे परेश रावल और अक्षय कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद 2022 में इस फ़िल्म का सीक्वल रिलीज़ होने वाला है, जिसका नाम “OMG 2” है. बता दें कि, इसकी पहली पार्ट भगवान से न्याय पर जुड़ी थी. लेकिन, इसके सीक्वल में इस बार कुछ नया है. इस पार्ट में एक्टर पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे. इस बार कहानी “शिक्षा व्यवस्था” से जुड़ी है. जिसमे परीक्षा से जुड़ी चिंता और कॉलेज एडमिशन जैसे विषय को भी कवर किया जायेगा. देखते हैं पंकज की यह फ़िल्म कितना धूम मचाती है. (Pankaj Tripathi 2022 Films)

3- लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)

theweek

फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 हॉलीवुड फ़िल्म ‘फारेस्ट गंप’ है. जिसमे आमिर खान, पंकज त्रिपाठी, करीना कपूर जैसे अन्य कलाकार भी काम कर रहे हैं. यह फ़िल्म 2022 में रिलीज़ होगी. यह फ़िल्म थोड़ी अलग है, क्योंकि इसमें मेकर्स ने बीते 5 दशक के अहम मुद्दों को बैकड्रॉप में रखा गया है. जिसमे इमरजेंसी, ऑपरेशन ब्लू स्टार, वर्ल्ड कप जीत, कारगिल एयर बाजपेयी सरकार के गठन को लेकर फ़िल्म बनायीं गयी है. यह फ़िल्म काफ़ी दिलचस्प है. देखते हैं सबके पसंदीदा एक्टर पंकज का इस फ़िल्म में क्या रोल है.

4- अभी तो पार्टी शुरू हुई है (Abhi To Party Shuru Hai)

indianexpress

इस फ़िल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं. जिनकी हर एक फ़िल्म के पीछे एक ज़बरदस्त कहानी होती है. उन्होंने “आर्टिकल 15”, “मुल्क”, “थप्पड़” जैसी कई शानदार फ़िल्में भी बनायीं है. इसी के साथ अनुभव एक और ज़बरदस्त फ़िल्म बना रहे हैं. जिसका नाम ” अभी तो पार्टी शुरू हुई है” उनकी यह फ़िल्म 2022 में ही रिलीज़ होगी. यह फ़िल्म राजनैतिक ड्रामा से जुडी है जिसमे ऋचा चड्ढा, सौरभ शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, और दिव्या दत्ता अहम रोल निभाते नज़र आएंगे.(Pankaj Tripathi 2022 Films)

 इसके अलावा देखते हैं कब होगी उनकी पॉपुलर सीरीज़ “मिर्ज़ापुर 3” रिलीज़!