वरुण ग्रोवर. जो नहीं जानते, उन्हें बता दें कि वरुण कहानियां, गाने वगैरह लिखते हैं और स्टैंड-अप कॉमेडी भी करते हैं. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के डॉयलाग्स और सेक्रेड गेम्स की स्क्रिप्ट भी इन्होंने ही लिखी है. आज जिस वजह से हम उनकी चर्चा कर रहे हैं, उसका कारण है उनका नया वीडियो, जो kommuneity के ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. 

इस वीडियो में वरुण एक ‘पेपर चोर की अजीब दास्तां’ सुना रहे हैं. जो शुरू कुछ यूं होती है कि वरुण को चाय-कॉफ़ी से ज़्यादा पेपर पढ़ने का शौक है. इसलिए वो दो पेपर रोज़ पढ़ते हैं, लेकिन पता नहीं कैसे एक पेपर रोज़ चोरी हो जाता है. चोरी होना वाला पेपर हमेशा एक ही ब्रांड का होता है. 

इस पेपर चोर को पकड़ने के लिए वो तमाम जुगाड़ भिड़ाते हैं. अपनी इंजीनियरिंग से लेकर ख़ुराफ़ाती जासूसी दिमाग़ का इस्तेमाल करते हुए वो चोर तक पहुंचते हैं या नहीं और एक ही अख़बार चोरी होने के पीछे क्या रहस्य है? ये वीडियो में देख लीजिएगा. 

दरअसल, ये मज़ाकिया क़िस्सा वरुण की क़िताब ‘पेपर चोर’ का है, जिसके ज़रिए उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में व्यवस्था और अख़बारों की ख़बरों पर तंज कसा है. मसलन, जब वो अपने स्ट्रगल के दिनों के घर का साइज़ बताते हैं तो उसे दिल्ली पुलिस के छोटे दिल से कम्पेयर करते हैं या ‘चोरी करना पाप है- महात्मा गांधी’ दरवाज़े पर लिखने से चोर को क्या फ़र्क पड़ता है. 

ये रहा वीडियो- 

View this post on Instagram

The curious case of Varun Grover’s disappearing newspapers! Imagine if you had only one source of information and entertainment, and even that gets stolen. That is the situation Varun Grover and his morning newspaper landed up in. Watch this hilarious story of how Varun caught his paper chor and the many hoops he had to jump through to find the truth. Detective Grover solved the case nonetheless, find out how. @vidushak @spokenfest #KommuneIndia #Kommuneity #KommuneIndia #VarunGrover #SpokenFest #Storyteller #Writer #Stories #Poet #HindiPoetry #PerformingArts #Newspapers #Stage #Emotions #Gandhiji #Storytelling #ArtistsOfKommune #Mystery #UnsolvedMystery #InstagramArtists #Writing #SpokenStage #VarunGroverComedy #Performing #Comedian #Screenwriter

A post shared by Kommune (@kommuneity) on

वीडियो पर फ़िलहाल 38 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. बाकी अगर आपको इसी तरह की और भी कहानियां पढ़नी हैं तो वरुण के मुताबिक, उनकी ‘पेपर चोर’ क़िताब Amazon पर मिल जाएगी.