Parineeti Chopra And Raghav Chadha Wedding Details: परिणीति चोपड़ा और राघव की शादी की शहनाई जल्द ही बजने वाली है. 13 मई को कपल ने सगाई की थी, जिसके बाद फ़ैंस को उनकी शादी का काफ़ी लंबे समय से इंतज़ार था. मीडिया रिपोर्ट्स में चारों तरफ अब इस ख़ूबसूरत कपल की शादी छाई हुई है. शादी की डेट सितंबर 23-24 की बताई जा रही है. जिसमें राजनीति और फ़िल्म जगत के मेहमान आएंगे. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके शादी की डिटेल्स बताते हैं. (Parineeti and Raghav Chadha).

ये भी पढ़ें: लज़ीज़ कबाब से लेकर बिरयानी तक… राघव और परिणीति की सगाई में था शानदार खाना, देखिए Food Menu

आइए बताते हैं आपको राघव और परिणीति चोपड़ा की शादी की डिटेल्स (Parineeti And Raghav Wedding Details)-

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी रिपोर्ट्स के अनुसार 24 सितंबर होटल लीला पैलेस उदयपुर (राजस्थान) में होगी. जिसमें हल्दी, मेहंदी, संगीत और अन्य समारोह होंगे. शादी के अन्य प्रोग्राम होटल उदयविलास में किए जाएंगे. इस लग्ज़री डेस्टिनेशन वेडिंग में बहुत से स्पेशल गेस्ट आने वाले हैं.

https://www.instagram.com/p/CuJXC5cI88k/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3d5339c5-432d-48be-a2f7-97c2a11b9867

इस शादी में गेस्ट्स के लिए बहुत सी एक्टिविटीज़ का भी इंतज़ाम किया गया है. इसके अलावा हर सेलिब्रिटी वेडिंग की तरह इस शादी में भी टाइट सिक्योरिटी देखने को मिलेगी. परिणीति और राघव की ग्रैंड वेडिंग में रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा अंबानी, हार्दिक पंड्या, रवीना टंडन और अन्य एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स जगत की सेलेब्स दिखाई देंगे. वहीं राघव चड्ढा कि ओर से दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जैसे राजनेता देखने को मिलेंगे.

https://www.instagram.com/p/CsiNuz_ok9P/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f38e93d6-c1e6-4bbd-b65b-c192112cb5fe

मीडिया सोर्स के मुताबिक, इस शादी में 200 गेस्ट और 50 बहुत ज़रूरी गेस्ट्स शिरक़त करेंगे. इसके अलावा शादी के बाद कपल गुरुग्राम में रिसेप्शन पार्टी देंगे.

https://www.instagram.com/p/CsX60Vqo9XK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9d65c95c-8214-4033-a665-2043b891591c

इस लग्ज़री होटल के कमरे को बुक करने में 30 हज़ार से 9 लाख रुपये लगते हैं. पिछोला नदी के पास स्थित ये जगह बहुत ही ड्रीमी है.

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने सगाई में पहनी कढ़ाईदार जूती, जिसके दाम आपके बजट पर भी भारी नहीं पड़ेंगे