Parineeti Chopra And Raghav Chadha NO Gift Policy:  परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी 24 सितंबर को उदयपुर पैलेस में अपने परिवार और दोस्तों के बीच संपन्न हुई है. इस शादी को बहुत ही साधारण रखा गया था. वैसे तो हर एक सेलेब्स की शादी में महंगे से महंगे तोहफ़े दिखाई देते हैं, लेकिन एक्ट्रेस परिणीति और राघव की वेडिंग में कपल ने #NoGiftPolicy का नियम बनाया था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से आपको समझाते हैं कि कपल ने #NoGiftPolicy क्यों ऑप्ट किया.

ये भी पढ़ें: परिणीति और राघव की शादी Pics इन बॉलीवुड कपल्स से मैच करती है, लगता है ‘Copy-Paste’ किया गया है 

जानिए परिणीति और राघव ने अपनी शादी में क्यों नहीं लिया कोई गिफ़्ट-

शादी के ख़ास मौके पर गिफ़्ट्स के लेना-देना आम बात होती है और सेलेब्स की शादी की बात करें तो, महंगे इन्तज़ामात, टॉप-नॉच गिफ़्ट्स और टॉप डेकॉर होता है. लेकिन चर्चित एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा की वेडिंग में कुछ ख़ास था. कपल ने पंजाबी स्टाइल में शादी की. रीति-रिवाज़ और हर एक ट्रडिशन पंजाबी वेडिंग का ही फॉलो किया. शादी के दौरान एक सेरेमनी होती है, जिसका नाम ‘मिलनी होता है. इस रिवाज़ में लड़की वाले लड़के और उनकी फ़ैमिली को गिफ़्ट्स देते हैं.

https://www.instagram.com/p/CxmfcrbI3Su/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a2f12550-00d5-4852-9d17-dc64298d91af

कपल की शादी में बहुत से मशहूर राजनेता और सेलेब्स ने शिरकत की थी. लेकिन शादी में आने से पहले कपल ने सबके लिए नियम बना दिया था कि कोई बड़े-महंगे तोहफ़े नहीं लेकर आएगा. बस शगुन के तौर पर सब 11 रुपये देंगे. ’11’ अंक हिंदू रिवाज़ों के हिसाब से शुभ माना जाता है.

वहीं परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा की मां ने भी इंटरव्यू में कहा था कि “बहुत बढ़िया था, उन्होंने सब मना कर दिया. NO लेना-देना, बस आशीर्वाद.” कपल ज़्यादा से ज़्यादा अपनी वेडिंग को Low-key रखना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने किसी से कोई गिफ़्ट नहीं लिया.

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा ने शादी में रॉयल तरीक़े से की थी एंट्री, देखें कपल का अनदेखा Wedding Album