टेलिविज़न अभिनेता, पार्थ समथान कोविड- 19 पॉज़िटिव पाये गये हैं. पार्थ अभी एकता कपूर की ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ में अनुराग के रोल में नज़र आ रहे हैं.  

पार्थ ने ट्विटर पर ये बात ख़ुद शेयर की.

‘Hi Guys, मैं कोविड 19 पॉज़िटिव पाया गया हूं और मैं अपने आस-पास के सभी लोगों को अपना टेस्ट करवाने का निवेदन करता हूं, मैं सेल्फ़ क्वारंटीन में हूं और BMC को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया! सभी लोग अपना ध्यान रखें.’

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, शो की शूटिंग रोक दी गई है और उनके आस-पास के लोगों के टेस्ट चल रहे हैं. 


बालाजी टेलिफ़िल्म्स ने एक स्टेटमेंट में कहा,

हम सभी को ये जानकारी देना चाहते हैं कि हमारे कसौटी ज़िन्दगी के एक टैलेंट, कोविड 19 पॉज़िटिव पाए गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. हमारे टैलेंट, प्रोडक्शन क्रू और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हम ज़रूरी सावधानियां बरत रहे हैं. अधिकारियों द्वारा बनाये गये सभी प्रोटोकॉल्स फ़ॉलो किये जा रहे हैं.

Spotboye की रिपोर्ट के अनुसार, पार्थ को बीते शनिवार लक्षण दिखाई दिये और उन्होंने टेस्ट करवाया. बीते रविवार को आये रिपोर्ट में वे पॉज़िटिव पाए गए.  


पार्थ ने फ़्लाइट्स शुरू होने के बाद हैदराबाद तक ट्रैवल किया था और वो पिछले महीने शूटिंग के लिए वापस मुंबई आये थे.