CBFC Suggests Cuts for SRK’s Pathaan: फ़िल्म ‘पठान’ जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन भाई! शाहरुख खान की इस अपकमिंग फ़िल्म की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले बेशर्म गाने को लेकर जबरिया बवाल हुआ और अब बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म में 12 कट करने को कहे हैं. मतलब कि सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘पठान’ में सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म कॉरपोरेशन (CBFC) ने कुल 12 बदलाव करने को बोला है. सेंसर बोर्ड की ये रिपोर्ट लीक हो गई है जिसको लेकर चर्चा हो रही है. जिसमें से दीपिका का भगवा रंग की बिकिनी पहनने का दूर-दूर तक कोई ज़िक्र नहीं है. चलिए हम जानते हैं कि सेंसर बोर्ड ने पठान फिल्म में क्या-क्या हटाने का सुझाव दिया है-
ये भी पढ़ें- दीपिका से पहले भी बॉलीवुड के इन 12 एक्टर्स ने पहने थे ‘भगवा’ रंग के ड्रेस, मगर तब बवाल ना मचा
चलिए विस्तार से जानते हैं फ़िल्म पठान में सेंसर बोर्ड ने क्या-क्या हटाने को कहा है (CBFC Suggests Cuts for SRK’s Pathaan)-
चलिए पठान पर सेंसर बोर्ड की लीक रिपोर्ट देखते हैं-
1- फ़िल्म पठान में सबसे पहले शुरुआती लाइन में जहां कर्नल लूथरा का ज़िक्र हो रहा है, उसमें से RAW बदलकर “Hamare” करना है.
2- फ़िल्म पठान में रीक्रिएशनल क्लब, जिम, पूल टेबल्स और सौना को मेंशन करते वक़्त, उसमें से RAW बदलकर “Hamare” करना है.
3- “लंगड़े लूले” शब्द को बदलकर “टूटे-फूटे” शब्द का इस्तेमाल करना है.
4- 02:07:07 में पीएमओ का रेफेरेंस हटाना है. 13 बार PM को President और Minister से बदलना है. समय- 02:07:35, 00:19:16, 00:19:24, 00:19:31, 00:19:45, 00:19:57, 00:20:01, 00:20:22, 00:20:34, 00:20:40, 00:20:53, 00:21:00
5- शब्द “अशोका चक्र” को “वीर पुरस्कार” से बदलना है. 2 बार (00:24:25 और 00:23:25) .
6- RAW एजेंट के कैरेक्टर को बदलना है.
7- 00:41:50 पर ex-KGB एजेंसी के नाम को बदलकर ex-SBU करना है.
8- Mrs. Bharatmata का डायलॉग बदलकर “Hamari Bharatmata” करना है और “Sanvidhan” बदलकर “Vagairah” करना है.
9- डायलॉग “इससे सस्ती Scotch नहीं मिली” में Scotch बदलकर “Drink” करनी है.
10- “Black Prison Russia” को बदलकर “Black Prison” करना है.
11- “बेशर्म रंग” गाने में- नज़दीकी Buttocks शॉट्स, “बहुत तंग किया गाने के बोल के दौरान डांस में बदलाव और आंशिक Nudity जैसे बदलाव किये गए हैं.
12- इंग्लिश क्रेडिट्स टाइटल्स और हिंदी भाषा टाइटल्स को CCR 22(3)(b) के तहत बदला गया है.
इतने कट के बाद क्या आप इस फ़िल्म को देखने जाएंगे?