Film Pathaan Deleted Scenes Shown on OTT Platform: फ़िल्म ‘पठान’ OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी है. इसके साथ ही एक बार फिर ये फ़िल्म चर्चा में है. शाहरुख़ खान की ये मूवी पठान रिलीज से पहले से ही विवादों में घिर गई थी. इतना ही नहीं फ़िल्म के कई सीन पर सेंसर की कैंची भी चली थी. जिनको हम सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे. मगर अब ये Amazon Prime Videos पर रिलीज़ हुई है. आप यहां पर उन डिलीट किए गए सीन्स को देख सकते हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Pathaan के Deleted सीन्स के बारे में बताएंगे. (Pathaan’s Deleted Scenes)

ये भी पढ़ें- कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, OTT पर मौसम बिगड़ने वाला है, क्योंकि ‘Pathaan’ जो रिलीज़ होने जा रही है

चलिए देखते हैं फ़िल्म पठान के हटाए गए सीन (Pathaan’s Deleted Scenes)

सिद्धार्थ आनंद द्वारा बनाई गई फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने कई नए रिकॉर्ड्स को ब्रेक किया. 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई इस फ़िल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन फ़िल्म की रिलीज़ से पहले इसके गानों के कुछ सीन्स को लोगों ने जमकर Boycott किया और काफ़ी दिनों तक ये फ़िल्म चर्चा में भी रही. लेकिन रिलीज़ के बाद, लोगों ने शाहरुख़ की इस फ़िल्म को खूब प्यार दिया.

देखिए वो सीन्स कौन-कौनसे थे (Deleted Scenes From Pathaan)

Spoiler Alert!!

फ़िल्म में हटाए गए सीन्स: फ़िल्म में ऑपरेशन में फ़ेल होने के कारण शाहरुख़ खान पर रूस की अथॉरिटी बुरी तरह से ज़ुर्म कर रही है.

दूसरे भाग में पठान यानी शाहरुख़ की दिल्ली ऑफ़िस में ज़बरदस्त एंट्री.

साथ ही इस फ़िल्म में कुछ डायलॉग्स भी थे, जो थिएटर तक नहीं पहुंच पाए थे. जैसे- “तेरी हिंदी बहुत अच्छी है, तेरी मां हिंदुस्तान आई थी क्या?”

फ़िल्म देखने के बाद ट्विटर पर ट्वीट्स की बरसात हो गई. देखिए ट्विटर रिएक्शंस-

ये भी पढ़ें- शाहरुख़ ख़ान की वो 5 अजीब आदतें, जिनसे बड़े से बड़ा ‘पठान’ प्रेमी भी वाकिफ़ नहीं होगा

https://twitter.com/BEINGRADHE2727/status/1638438470740746240?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1638438470740746240%7Ctwgr%5E9e51519f76e9c3a3f8da88674d8400d42435eb93%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fentertainment%2Fpathaan-on-ott-what-shah-rukh-khan-doing-deleted-scenes-why-were-they-removed-earlier-amazon-prime-video-5959316%2F

यार! फ़िर से इस फ़िल्म के OTT रिलीज़ से बवाल ना हो जाए.