Film Pathaan Dialogues: शाहरुख खान की मूवी ‘पठान’ के साथ बॉलीवुड का ज़बरदस्त कमबैक देखने को मिल रहा है. स्पाई-थ्रिलर फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) की अबतक कुल कमाई 500 करोड़ (वर्ल्डवाइड) से भी अधिक बताई जा रही है. बॉक्स ऑफ़िस पर पठान ने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. अब ये तो कहने की ज़रुरत ही नहीं कि फ़िल्म ब्लॉकबस्टर है या सुपरहिट. क्योंकि हर तरफ सिर्फ़ पठान का जलवा देखने को मिल रहा है.

अब सवाल ये उठता है कि बॉस इसमें ऐसा क्या है, आखिर लोग क्यों इस फ़िल्म को देखने के लिए बेताब हैं या क्यों इतना पसंद कर रहे हैं? इसका सीधा-सा जवाब है- बढ़िया कहानी, दमदार एक्शन और शाहरुख का जलवा. कुल मिलाकर मूवी ज़बरदस्त है, उतने ही दमदार पठान के डायलॉग्स भी हैं. जिसने फ़िल्म को और भी दमदार बना दिया है. चलिए फटाफट पठान के पॉपुलर डायलॉग्स के बारे में जान लेते हैं.

चलिए नज़र डालते हैं Film Pathaan के सुपरहिट डायलॉग्स पर-


आपको फ़िल्म ‘पठान’ का सबसे दमदार डायलॉग कौन-सा लगा?