In association with VMATE

Lockdown का एक फ़ायदा तो ज़रूर हुआ है!


भले ही लोग घर से न निकल पा रहे हों लेकिन लोगों की घर बैठे क्रिएटिविटी जमकर बाहर निकल रही है.

इसी का जीता-जागता और मज़ेदार उदाहरण है VMate App जिस पर कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने लोगों को अपनी #LockdownZindagi पर वीडियोज़ बनाने का चैलेंज दिया. साथ में #GharBaitheBanoLakhpati का वादा भी किया, मतलब वीडियो पसंद आया तो हज़ारों से लाखों रुपये तक जीतने का मौक़ा. 

फिर देखिये, कैसे #LockdownZindagi का हाल कैमरे पर उतर आया और VMate पर एक से एक वीडियोज़ ट्रेंड करने लगीं:


Lockdown के इस मुश्किल समय पर भी VMate की तरफ़ से भारती बांट रही हैं सत्तर लाख रुपये के कैश प्राइज़ेस. जब भारती ने VMate यूज़र्स के ये वीडियोज़ देखे तो किसी के डांस ने तो किसी की कॉमेडी ने उनका दिल जीत लिया. इसी के बदले, भारती ने उन्हें घर बैठे कैश जिता दिया.


झारखंड से VMate यूज़र नंदिता श्रीवास्तव की वीडियो ने तो भारती को इतना हंसाया कि 5 लाख रुपये का बंपर कैश प्राइज़ उनके नाम हो गया. अपनी वीडियो में नंदिता एक स्कूल की बच्ची बन कर लोगों को एंटरटेन कर रही हैं.


30 अप्रैल को शुरू हुए इस #GharBaitheBanoLakhpati कैंपेन में हर दिन ढेर सारी वीडियोज़ बन रही हैं और ढेर सारा कैश भी जीता जा रहा है. तो आप भी VMate App डाउनलोड करिये और भेज दीजिए अपनी एंट्री, लेकिन 6th मई से पहले-पहले.

Thankyou VMate, इस #LockdownZindagi में अब घर बैठे कोई बोर नहीं होगा!