मोहब्बत एक 15 साल के लड़के को भी हो सकती है और 65 साल के आदमी को भी. बस आपका इश्क सच्चा होना चाहिए, लेकिन शायद कुछ लोगों को अभी ये बात समझने में थोड़ा वक़्त लगेगा. सोशल मीडिया पर जिस तरह सिंगर अनूप जलोटा का मज़ाक उड़ाया जा रहा है, उसे देख कर यही लगता है.
न उमर की सीमा हो न जन्म का हो बंधन,जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन.

टेलीविज़न पर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-12’ का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है. इसी आगाज़ के साथ बीती रात बिग हॉउस में बारी-बारी से कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई. सब हैरान तब रह गए, जब 65 वर्षीय भजन गायक अनूप जलोटा ने अपनी पार्टनर जसलीन मथारू के साथ घर में एंट्री ली. इधर अनूप जलोटा ने बिग बॉस हाउस में कदम रखा ही था कि उधर सोशल मीडिया पर ट्रोर्लस ने उन्हें ट्रोल कर हंगामा मचा दिया.
ये देखिए:
when i heard Anup Jalota has a girlfriend#BiggBoss12 pic.twitter.com/OgOuaG2zkj
— anonymous (@46h1sh3k) September 16, 2018
Anup Jalota is an inspiration to all those who thinks girls like bad boys☺😂😂😂😂another reason to watch #BB12 #AnupJalota#BiggBoss12
— P a l l a v i (@pallzie) September 16, 2018
>>>
Contestant : I will use phone 📞 a friend.Big B : Kya karte hai aapke dost?Contestant : जी वो भजन सुना के लड़की पटा लेते हैं. Big B : Computer ji, #AnupJalota ji ko phone lgaya jaaye!🙏🙏🙏🙏🙏— lagharvagharamdavadi (@vlvareloaded) September 17, 2018
Pls everyone two minute silence for boys who are still single 😂😂😂#BiggBoss12 pic.twitter.com/8NEUZaloWQ
— karan gill (@Karangillaus) September 16, 2018
I always knew @anupjalota as a bhajan singer. See him anywhere n mandir wali feeling would just build up. And this dude seems to be having one of the most happening personal lives.. with so many ups and downs in personal life, u either turn to drugs or go high on bhajans!
— Nehamika (@brutemodeoff) September 17, 2018
Reaction when i got to know about anup jalota’s Girlfriend #BiggBoss12 pic.twitter.com/auCmUetO9W
— भाईसाहब (@Bhai_saheb) September 16, 2018
इन ट्वीट्स को पढ़ कर हंसी आना वाजिब है, लेकिन क्या इस तरह से किसी इंसान का मज़ाक उड़ाना सही है. मतलब अनूप की ग़लती क्या है ये कि उन्हें अपने से छोटी उम्र की लड़की से प्यार हो गया, या फिर बतौर भजन गायक उन्हें ये सब शोभा नहीं देता? मगर यहां पर एक सवाल, ये किस किताब में लिखा है कि इश्क उम्र देख कर किया जाना चाहिए और भजन गाने वाले गायक किसी ख़ूबसूरत लड़की से मोहब्बत नहीं कर सकता? शायद इस सवाल का जवाब हम में से किसी के पास नहीं है. सही कहा न?

अनूप जलोटा एक भजन गायक हैं और उनकी पार्टनर उनसे उम्र में 37 साल छोटी है, लेकिन बॉस अगर मोहब्बत में लॉजिक ढूंढोगे, तो वो मोहब्बत नहीं सौदा कहलाएगी. जैसा कि आज कल अधिकतर लोग करते हैं. ये उनकी निजी ज़िंदगी है, इसे कैसे जीना है और इसका फ़ैसला सिर्फ़ वो कर सकते हैं हम और आप नहीं.

अगर आपने एक भजन गाने वाले सिंगर को लेकर किसी तरह इमेज बनाई हुई है, वो आपकी ग़लती है, उनकी नहीं.
बिग बॉस एक एंटरटेंमेंट शो है, इसीलिए उसे एंटरटेंमेंट के लिए देखा जाए तो बेहतर होगा. उम्मीद है कि देश की आवाम अनूप जलोटा के प्यार की इज्ज़त करेगी, बाकि आप वोट किसे देंगे ये हक़ आपका है. More Power To You Anoop & His Love.