कल देर रात 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा की गई. इन अवॉर्ड्स में भारत में बनी एक डॉक्युमेंट्री को भी सम्मानित किया गया.


दिल्ली के निकट बसे हापुर गांव में निर्मित ‘Period. End Of Sentence’ को Documentary Short Subject Category वर्ग में ऑस्कर मिला. गांव की महिलाओं के पीरियड्स से जुड़े अंधविश्वास के खिलाफ़ जंग पर बनी है ये डॉक्युमेंट्री. कई वंशों तक यहां की महिलाएं सैनिटरी पैड इस्तेमाल नहीं करती थी, जिस वजह से बीमारियां होती थी और लड़कियों को स्कूल भी छोड़ना पड़ता था.  

ये शॉर्ट फ़िल्म Rayka Zehtabchi ने निर्देशित की थी और इसे गुनीत मोंगा के ‘Sikhya Entertainment’ ने प्रोड्यूस किया था. 

जीतने के बाद गुनीत मोंगा ने ये ट्वीट किया, 

हम जीत गए!!! इस पृथ्वी पर हर लड़की के लिए… तुम ये जानो कि तुम एक देवी हो… 

Rayka Zehtabchi ने अवॉर्ड लेते हुए कहा, 

ऐसा मत सोचना की मुझे पीरियड्स हैं और मैं इसलिए रो रही हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि Menstruation पर बनी फ़िल्म को ऑस्कर मिला है.

डॉक्युमेंट्री का ट्रेलर: 

इस डॉक्युमेंट्री में लीड रोल में नज़र आने वाली स्नेहा ने अवॉर्ड मिलने की ख़ुशी अपने परिवार के साथ मनाई. 

India Today