बॉलीवुड लवर्स के लिए एक्टर ऋषि कपूर ने एक ऐतिहासिक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. ये तस्वीर हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक मूवी मुग़ल-ए-आज़म के सेट की है.
ऋषि कपूर ने इस तस्वीर को मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. इसमें मुग़ल-ए-आज़म की कास्ट के साथ उनके डायरेक्टर दिखाई दे रहे हैं. इस फ़ोटो में एक्टर दिलीप कुमार, पृथ्वी राज कपूर, मधुबाला के साथ फ़ेमस इटैलियन फ़िल्म डायरेक्टर Roberto Rossellini भी साथ नज़र आ रहे हैं.
For the film “Mughal-e-Azam” aficionados. A rare off the shoot picture with the acclaimed Italian director Roberto Rossellini with Mr. K. Asif and his actors. pic.twitter.com/LmWWIx6IYz
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 21, 2020
हिंदी सिनेमा के इस ऐतिहासिक पल की तस्वीर शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर लोग ऋषि कपूर को धन्यवाद कहते नज़र आ रहे हैं. ये देखिए:
Awesome Thanks Rishiji, Madhubalaji is looking at Dilip Sir from tirchi nazaren
— Bhartiya Saurabh S (@SaurabhS1975) January 21, 2020
This is called epic pic of legends f Indian cinema & what a treat to one’s eyes. Those wer d days wen movies wer made out f passion & dedication unlike tdy wer it has just bcom a money minting churning out craps every now & then. That’s y dat era is called golden era of bollywood
— Hemant Negi (@HemantNegi007) January 22, 2020
WOW.
— Brajesh Singh (@brajeshdaman) January 21, 2020
First time I saw Anarkali standing with such a confidence with jille -e -ilahi….😘
Indeed rare Rishi saab, thanks for posting this picture. Treat for film lovers
— rakesh giri goswami (@rockygajendra) January 21, 2020
This is one of historical picture thanks for posting this as iem great fan of mogul e Azim
— Tariq Khan (@TariqKh36929663) January 21, 2020
धन्यवाद आपका ऐसे अनमोल चित्र साझा करने के लिए
— Ajkriss (@Ajkriss1) January 21, 2020
Wonderful! Thank you so much for sharing this!
— uddalok ghosh (@uddalokzee) January 22, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Roberto Rossellini इटैलियन फ़िल्म इंडस्ट्री में लगभग 44 साल तक काम किया था. इस दौरान उन्होंने Rome, Open City, Paisan, Germany, Year Zero जैसी फ़िल्मों का निर्माण किया था.

मुग़ल-ए-आज़म हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फ़िल्म थी. इसे बनाने में लगभग 14 साल लगे थे. 1960 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को बनाने में लगभग 1.5 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए थे, जो उस समय के हिसाब से बहुत बड़ी रकम थी. इससे जुड़ा एक फ़न फ़ैक्ट ये है कि के. आसिफ़ जिन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया था उनकी पहली फ़िल्म फ़्लॉप हो गई थी. लेकिन दूसरी और आख़िरी फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म ने इतिहास रच दिया था.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.