बॉलीवुड लवर्स के लिए एक्टर ऋषि कपूर ने एक ऐतिहासिक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. ये तस्वीर हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक मूवी मुग़ल-ए-आज़म के सेट की है. 

ऋषि कपूर ने इस तस्वीर को मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. इसमें मुग़ल-ए-आज़म की कास्ट के साथ उनके डायरेक्टर दिखाई दे रहे हैं. इस फ़ोटो में एक्टर दिलीप कुमार, पृथ्वी राज कपूर, मधुबाला के साथ फ़ेमस इटैलियन फ़िल्म डायरेक्टर Roberto Rossellini भी साथ नज़र आ रहे हैं.

हिंदी सिनेमा के इस ऐतिहासिक पल की तस्वीर शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर लोग ऋषि कपूर को धन्यवाद कहते नज़र आ रहे हैं. ये देखिए: 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Roberto Rossellini इटैलियन फ़िल्म इंडस्ट्री में लगभग 44 साल तक काम किया था. इस दौरान उन्होंने Rome, Open City, Paisan, Germany, Year Zero जैसी फ़िल्मों का निर्माण किया था.

patrika

मुग़ल-ए-आज़म हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फ़िल्म थी. इसे बनाने में लगभग 14 साल लगे थे. 1960 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को बनाने में लगभग 1.5 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए थे, जो उस समय के हिसाब से बहुत बड़ी रकम थी. इससे जुड़ा एक फ़न फ़ैक्ट ये है कि के. आसिफ़ जिन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया था उनकी पहली फ़िल्म फ़्लॉप हो गई थी. लेकिन दूसरी और आख़िरी फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म ने इतिहास रच दिया था.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.