दमदार अभिनय, सादगी और ज़मीन से जुड़ा इंसान. ये पहचान है हमारे कालीन भईया यानि पकंज त्रिपाठी की. बिहार के गोपालगंज से निकल कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले पकंज त्रिपाठी ने न सिर्फ़ अपने किरदारों से लोगों को एंटरटेन किया, बल्कि लोगों का सम्मान भी पाया. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में जब एक्टर से उनकी सफ़लता का राज़ पूछा गया, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए ख़ुद को ज़मीन से जुड़ा हुआ इंसान बताया.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा:
आज मेरी पत्नी मृदुला और मेरे पास हमारे सपनों का घर है पर मैं पटना में अपने टीन के छत वाले उस कमरे को नहीं भूला हूं. एक रात बारिश इतनी तेज़ हो रही थी कि छत का एक हिस्सा उड़ गया और मैं खुले आसमान को देख पा रहा था.
-पकंज त्रिपाठी
आगे पकंज त्रिपाठी ने ये भी बताया कि जब वो और उनकी पत्नी मुंबई के मड आइलैंड स्थित नये आशियाने में शिफ़्ट हुए, तो उस दौरान उनकी पत्नी भावुक हो गई.
फिलहाल पंकज त्रिपाठी के नये घर के गृह प्रवेश की तस्वीरें सामने आई हैं, जो कई कारणों से बेहद ख़ास हैं:
1. नया आशियाना और पूजा में बैठे पंकज त्रिपाठी.
2. एक आम इंसान की तरह धोती कुर्ते में पत्नी के साथ फ़ोटों खिंचवाते कालीन भईया.
पकंज त्रिपाठी के नये घर की पूजा-अर्चना में उनके दोस्त भी शामिल हुए, जिनके साथ मिलकर कालीन भईया ने अपने छोटे से आशियाने की ख़ुशियां बांटी. अभिनेता को ये ख़ुशियां कड़ी मेहनत और काफ़ी संघर्ष के बाद हासिल हुई हैं.
नये घर के लिये बधाई हो कालीन भईया!