Photos of Anupam Kher House : अनुपम खेर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं और लंबे समय से अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. माना जाता है कि वो 500 से ज़्यादा फ़िल्में कर चुके हैं. उनकी निजी ज़िंदगी पर बात करें, तो उनका जन्म एक कश्मीरी पंडित परिवार में शिमला (हिमाचल प्रदेश) में 7 मार्च 1955 को हुआ था. उनके पिता का नाम पुष्कर नाथ खेर था और वो हिमाचल के वन विभाग में क्लर्क थे. एक्टर अनुपम ने अपनी स्कूली पढ़ाई शिमला के डी.ए.वी स्कूल से पूरी की थी. 

वहीं, शिमला के ही गवर्नमेंट कॉलेज ने उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी की. वो पंजाब यूनिवर्सिटी के भी छात्र रह चुके हैं. इसके अलावा, वो National School of Drama (NSD) के 1978 बैच के भी हैं. 
उनके घर की बात करें, तो उनके तीन घर हैं, दो भारत में और एक न्यू यॉर्क में. बीच-बीच में वो न्यू यॉर्क वाले घर में समय बिताने के लिए जाते रहते हैं. शिमला वाला घर उन्होंने ख़रीदकर अपनी मां को तोहफ़े में दिया था, जिसका नाम उन्होंने खेरवाड़ी रखा है. वहीं, मुंबई वाला घर उनका रेंटेड है, यानी उसका किराया देना पड़ता है. आइये, तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं उनके तीनों घरों की शानदार झलक.   

आइये, अब क्रमवार नज़र डालते हैं तस्वीरों (Photos of Anupam Kher House) पर. 

1.मुंबई के अलावा अनुपम खेर का एक घर न्यू यॉर्क में भी है. 

theindianwire

2. घर के अंदर से बाहर का व्यू काफ़ी आकर्षक लगता है. 

twitter

3. काफ़ी स्पेशियस है इनका न्यू यॉर्क वाला घर. 

twitter

4. न्यू यॉर्क वाले घर की एक और तस्वीर. 

twitter

5. इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनुपम खेर लिखते हैं कि वो अपने न्यू यॉर्क वाले अपार्टमेंट को काफ़ी मिस करते हैं. 

ये भी देखें: सिर्फ़ अनुपम खेर ही नहीं, इन 8 फ़ेमस बॉलीवुड एक्टर्स का नाम भी ‘कश्मीरी पंडितों’ की सूची में है

6. अभिषेक बच्चन भी अनुपम खेर के न्यू यॉर्क वाले घर में आ चुके हैं और उन्होंने काफ़ी तारीफ़ की थी घर की. 

7. न्यू यॉक वाले घर की एक और तस्वीर. 

instagram

8. ये है अनुपम खेर का मुंबई वाला घर. 

twitter

9. इस वीडियो में भी अनुपम खेर के मुंबई वाले घर की साफ़ झलक देखी जा सकती है. 

10. मुंबई वाले घर में अपनी माता और भाई के संग अनुपम खेर. 

instagram

ये भी देखें : क़िस्सा: जब माइकल जैक्सन से मिलने के लिए अनुपम खेर ने तोड़ दिया उनका सुरक्षा घेरा

11. अनुपम खेर बीच-बीच में अपने घर के वीडियो इंस्टा पर डालते रहते हैं. 

12. अनुपम खेर ने तोहफ़े में अपनी मां को शिमला वाला घर दिया था. 

13. शिमले वाले घर की एक और तस्वीर.

14. शिमला में घर खरीदने के बाद अनुपम खेर ने ख़ुद इसकी जानकारी सावर्जनिक रूप से दी थी. 

15. खिड़की के पास बैठी अनुपम खेर की माता. 

twitter

उम्मीद है कि एक्टर अनुपम खेर के तीनों घर की तस्वीरें (Photos of Anupam Kher House) और वीडियो आपको पसंद आए होंगे. अगर आप कुछ कहना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स की मदद ले सकते हैं.