दीपिका और रणवीर की तस्वीरों से हमारा दिल ही नहीं भर रहा और दीप-वीर भी हमें निराश नहीं कर रहे. 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इस जोड़े ने इटली में लेक कोमो में शादी की.
बेंगलुरू और मुंबई में दो रिसेप्शन देने के बाद इस नवविवाहित जोड़े ने 1 दिसंबर को मुंबई के Grand Hyatt में एक और शानदार रिसेप्शन दिया.
इस रिसेप्शन में फ़िल्म इंडस्ट्री और खेल जगत के जाने-माने चेहरे नज़र आए.
कपिल देव, धोनी से लेकर बच्चन परिवार, अंबानी परिवार ने इसमें शिरकत की.

रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें:
































HT के अनुसार, 1 दिसंबर को ही जोधपुर के उमैद भवन में प्रियंका ने निक जोनस से क्रिश्चयन रीति-रिवाज़ से शादी कर ली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 दिसंबर यानी कि आज प्रियंका हिन्दू रीति-रिवाज़ से निक से शादी करेंगी.
इस जोड़े ने शादी की रस्मों की तस्वीरें Instagram पर डाली हैं.
इससे पहले प्रियंका और निक के परिवार के साथ मिल कर Thanksgiving Dinner भी किया था.
इस शादी की तस्वीरें आते ही हम आपसे साझा करेंगे.