बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला 90 के दशक की हिट अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. बॉलीवुड की ख़ान तिकड़ी के साथ काम कर चुकीं जूही चावला ने 1996 में बिज़नेस मैन जय मेहता से शादी करने के बाद फ़िल्मों में काम करना बंद कर दिया था. अब जूही समाज सेवा करते और अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर करते दिखाई दे जाती हैं.

lokmat

जूही मुंबई में अपने पति जय मेहता के साथ मालाबार हिल एरिया में बने आलीशान बंगले में रहती हैं. आइए आज आपको घर बैठे-बैठे उनके इस लग्ज़री बंगले के दर्शन करवा देते हैं.

1. जूही और जय मेहता को वास्तुकला से गहरा लगाव है. उनके घर को इसी तरह से डिज़ाइन और डेकोरेट किया गया है. 

2. जय मेहता ने हाल ही में अपने इस घर को रिनोवेट करवाया है. इसके बाद ये और भी सुंदर दिखने लगा है. 

3. जूही के बंगले में श्रीलंकाई वास्तुकला शैली की झलक देखने को मिलती है.

4. इसे श्रीलंका के वास्तुकार चन्ना दसवाट्टे(Channa Daswatte) ने डिज़ाइन किया है.

5. जूही के घर की छत से मरीन ड्राइव बीच दिखाई देती है. छत पर एक बड़ा डाइनिंग टेबल भी है, जिस पर एक बार में 8 लोग खाना खा सकते हैं.

6. इनका ये घर 5 मंजिला है. इसे जय मेहता के दादाजी ने साल 1940 में ख़रीदा था.

7. जूही और जय मेहता अपने दोनों बच्चों के साथ दो फ़्लोर पर रहते हैं. एक फ़्लोर पर जय मेहता के अंकल और उनकी फ़ैमिली रहती है.