सनी लियॉन ने बॉलीवुड में एक लंबा सफ़र तय किया है. बॉलीवुड के जाने-माने सितारों के साथ काम कर चुकी सनी, अब एक नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं.

‘बेबी डॉल’ जैसे ज़बरदस्त आइटम नंबर्स देने वाली सनी अब बॉलीवुड में कुछ अलग तरह के रोल आज़माने जा रही हैं. सनी ने अपने Instagram अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की. इन तस्वीरों में वे Prosthetic Makeup करवाती नज़र आ रही हैं.

Trying to find my inner zen!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

एक दूसरी Monochrome तस्वीर में सनी, Meditative Position में बैठी हैं. तस्वीरों से ये पता करना ज़रा मुश्किल है कि ये किस तरह की फ़िल्म होगी. हॉरर फ़िल्म या कोई ऐसी फ़िल्म जिसमें सनी अपने से ज़्यादा उम्र का किरदार निभा रही हों.

हाल ही में एक बच्ची को गोद लेकर सनी ने हम सबके लिए एक मिसाल कायम की थी. सनी अपनी बेटी के साथ भी काफ़ी वक़्त बिता रही हैं.

Something like you have never seen before – prosthetics for my next amazing project 😎 #SunnyLeone

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी लियॉन के अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने Prosthetic Makeup का इस्तेमाल किया है. अमिताभ ने ‘Paa’ के लिए, शाहरूख़ ने ‘Fan’ के लिए और ह्रितिक ने ‘धूम 2’ के लिए इसका इस्तेमाल किया था.

Source: TOI