सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) फ़ेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. एक्टिंग सारा के ख़ून में है. उनकी मां अमृता सिंह, पिता सैफ़ अली ख़ान और दादी शर्मिला टैगोर एक्टिंग की दुनिया के सितारे रह चुके हैं. सारा अली ख़ान ने साल 2018 में ‘केदारनाथ’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वो अब तक ‘सिम्बा’ और ‘लव आज कल’ फ़िल्म भी कर चुकी हैं. सारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘अतरंगी रे’ फ़िल्म में नज़र आएंगी.
सारा अली ख़ान अपने भाई इब्राहिम अली ख़ान और मां अमृता के साथ अपने जुहू वाले घर में रहती हैं. अपने इस आलीशान घर की तस्वीरें वो अकसर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती. चलिए तस्वीरों के ज़रिए आपको उनके इस होम स्वीट होम की सैर करवा देते हैं.
1. भाई और मॉम के साथ चिल करती सारा अली ख़ान.
ये भी पढ़ें: सैफ़ को वापस खरीदना पड़ा था अपना पटौदी पैलेस, 15 तस्वीरों में देखें आलीशान घर के अंदर का नज़ारा
2. सारा अली ख़ान के घर का लिविंग रूम.
ये भी पढ़ें: क्टूनेस, देसीपन और अदाकारी का परफ़ेक्ट पैकेज हैं नवाब ख़ानदान की बेटी सारा अली ख़ान
3. सारा का बेडरूम बहुत ही कलरफ़ुल है.
4. ये उनका फ़ेवरेट स्पॉट है जहां वो वीडियो बनाती हैं.
5. अपने भाई के साथ वो बहुत सारे वीडियो बनाती हैं.
6. घर में वर्कआउट करती सारा अली ख़ान.
7. रक्षाबंधन मनाते हुए.
8. साड़ी में सारा बहुत ही सुंदर लगती हैं.
9. सारा अली ख़ान के पास एक डॉगी भी जिसका नाम ‘फ़फी सिंह’ है.
10. इनका सोफ़ा काफ़ी कलरफ़ुल है.
11. अपने लिविंग रूम में फ़िल्म के रिलीज़ होने की ख़ुशी मनाती सारा.
12. सारा अली ख़ान के घर के कालीन भी बहुत सुंदर हैं.
13. लिविंग रूम में फ़ोटो के लिए पोज़ देती सारा.
14. अपने अवॉर्ड के साथ सारा अली ख़ान.
15. सोफ़े पर आराम फ़रमाती सारा अली ख़ान.
सारा अली ख़ान के ड्रीम हाउस की वर्चुअल सैर कैसी लगी आपको?