भारतीय मीडिया और भारतीय स्टैंडप कॉमेडियंस में एक फ़र्क है:

भारतीय मीडिया ज़्यादा Funny है. 

India Today

ख़ास कर, हिंदी न्यूज़ चैनल्स. इन्होंने अपने Acts में पाकिस्तान के कुछ जुझारू पत्रकारों को पीछे छोड़ दिया है. एक ख़बर की टांग कैसे तोड़ी जाती है, इसमें हिंदी न्यूज़ चैनल्स महारत हासिल कर चुके हैं. श्रीदेवी की एक्सीडेंटल मौत पर वो ‘मौत का बाथटब’ बना देते हैं और जब UP के अस्पतालों में बच्चे मर रहे होते हैं, तो वो सीधे Aliens से बात कर रहे होते हैं. हालांकि इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि इनकी Headlines और Ticker इतने Funny होते हैं कि अच्छे-ख़ासे कॉमेडियन को Complex हो जाए.

Dawn

हाल ही में सलमान ख़ान को काला हिरन केस में जेल हुई और बाद में बेल भी मिल गयी. लोगों ने हर तरह के Reactions दिए, लेकिन हिंदी मीडिया के सामने उनकी Creativity फीकी पड़ गयी.

नमूने के तौर पर, ये:

Source: ABP NEWS

इनके इस टैलेंट को नमन करते हुए, हमने कुछ ऐसी ही फ़र्ज़ी Headlines बनायीं हैं. हो सकता है किसी News Channel को पसंद आ जाए और आपको प्राइम टाइम में ये देखने को मिलें:

ऐसा करने का मक़सद हिंदी न्यूज़ चैनल्स का मज़ाक उड़ाना नहीं था, बल्कि ये बताना था कि दर्शक के तौर पर हम उनसे बेहतर काम की उम्मीद करते हैं, मसाले से भरे हुए शोज़ की नहीं.