कोरोना वायरस को आए महीनों बीत गए, लेकिन दुनियाभर में इसका क़हर अभी जारी है. हर रोज़ लाखों लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं, बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. हाल ही में प्लेबैग सिंगर कुमार सानू भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. ये जानकारी ख़ुद कुमार सानू की सोशल मीडिया टीम ने गुरुवार को उनके ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज पर शेयर की है.
इस पोस्ट में लिखा है, ‘दुर्भाग्यवश सानू दा (कुमार सानू) कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. कृपया उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करें, धन्यवाद.’
कुमार सानू की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी पाकर उनके फ़ैंस सिंगर की जल्द रिकवरी की कामना कर रहे हैं.
हालांकि, कुमार सानू के कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी तो मिल गई है, लेकिन अभी ये साफ़ नहीं है कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है या नहीं.
Bombay Times की रिपोर्ट के मुताबिक, क़रीब नौ महीने के लंबे गैप के बाद कुमार सानू अपने परिवार के साथ लॉस एंजिल्स की यात्रा करने की योजना बना रहे थे. वो 20 अक्टूबर को पत्नी सलोनी और बेटियों शैनन और एनाबेल के साथ अपना जन्मदिन मनाना चाहते थे, लेकिन अब उन्होंने अपना प्लान कैंसर कर दिया है.