भोजपुरी अभिनेत्रियां साइज़ ज़ीरो को Perfect Figure नहीं मानती. अगर फ़िल्मों और वीडियोज़ पर नज़र डालें, तो आपको भी पता चल जाएगा.
बॉलीवुड में भी हर हीरोइन के पास ‘Size 0’ वाला Figure नहीं है. करीना कपूर के फ़ीगर (प्रेगनेंसी से पहले) पर सभी फ़िदा थे. लेकिन भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के पास भी उनकी अपनी करीना कपूर हैं?
पूनम दूबे, भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की काफ़ी पॉपुलर अभिनेत्री हैं. उनकी तस्वीरें देखकर, सोशल मीडिया पर और भोजपुरी फ़िल्मों से जुड़े लोग अकसर उन्हें करीना कपूर से Compare करते हैं
पूनम अपनी फ़िटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं और हेल्दी रहने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. मॉडलिंग के दिनों से ही पूनम ने अपनी फ़िटनेस पर काफ़ी ध्यान दिया है. वे रोज़ जिम जाती हैं और योगा करती हैं. डायट पर भी वो काफ़ी कन्ट्रोल रखती हैं.
😇Humare jeene ka tarika thoda alag hai , hum ummid pe nahi apni zidd par jeete hai 😇 pic.twitter.com/eGE3cmSQTX
— Poonam dubey (@Poonamdubey13) August 18, 2017
लोग उन्हें अकसर उनकी फ़िल्मों को लेकर बातें सुनाते हैं और फ़ब्तियां कसते हैं. पर पूनम इन पर ध्यान नहीं देती. उनकी Fan Following रोज़ाना बढ़ रही है.
अब तक उन्होंने 10 से ज़्यादा भोजपुरी फ़िल्में की हैं.