अभिनय की दुनिया में काम मिलना मुश्किल है पर अगर मिल भी जाये, तो वहां टिक कर रहना और भी मुश्किल है. कभी प्रोफ़ेशनल, तो कभी किसी न किसी कारण अभिनेत्रियां बने बनाये करियर को अलविदा कह देती हैं. आज हम ऐसी ही टीवी अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपने काम से टीवी पर ख़ूब नाम कमाया. आगे भी वो बहुत अच्छा कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया.

चलिये जानते हैं कि शादी के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद अब ये अभिनेत्रियां किस राह पर निकल पड़ी हैं.

ये भी पढ़ें: Then Vs Now: टीवी सीरियल्स के वो 12 चाइल्ड आर्टिस्ट जो अब पहले से भी ज़्यादा कूल हो गए हैं 

1. राजश्री ठाकुर 

राजश्री ठाकुर ने 2005 में ‘सात फेरे: सलोनी का सफ़र’ नामक धारावाहिक से ख़ूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद राजश्री ठाकुर लंबे ब्रेक पर चली गईं. थोड़े ही समय पहले ही वो शादी मुबारक़ नामक शो में नज़र आईं. पर वो 2 महीने बाद उन्होंने ये शो भी छोड़ दिया और घर संभालने का फ़ैसला किया.

starsunfolded

2. नेहा बग्गा 

‘बानी – इश्क़ दा कलमा’ धारावाहिक में रज्जी का रोल निभाने वाली नेहा बग्गा ने टीवी पर क़रीब एक साल तक काम किया. इसके बाद इंडस्ट्री छोड़ दी. अब वो फ़नी वीडियोज़ बना कर अपने फ़ैंस को एंटरटेन करती हैं.

3. अनिता करण पटेल

‘कसौटी ज़िंदगी’ समेत अनिता करण  पटेल ने टीवी के कई चर्चित धारावाहिकों में काम किया. धारावाहिक ही नहीं, बल्कि वो कई विज्ञापनों में भी नज़र आईं. पर शादी के बाद अनिता ने अभिनय छोड़ घर पर रहने का फ़ैसला किया.

4. श्वेता साल्वे  

श्वेता साल्वे भी टीवी की पॉपुलर और स्टाइलिश स्टार्स में से एक हैं, जिनका नाम भले ही लोगों को न उनका याद न हो, लेकिन उनका काम कोई नहीं भूल सकता. 

wikimedia

5. मिहिका वर्मा 

‘ये हैं मोहब्बतें’ जैसे धारावाहिकों में काम करने वाली मिहिका वर्मा को भला कौन भूल सकता है. मिहिका शादी के बाद अपनी फ़ैमिली के साथ विदेश शिफ़्ट हो चुकी हैं. उनकी इस घोषणा से फ़ैंस दुखी तो हुए थे, लेकिन हां अगर वो ख़ुश हैं, तो हमें उनकी ख़ुशी में ख़ुश रहना चाहिये.

6. मोहिना कुमारी सिंह 

टेलीविज़न एक्ट्रेस ने 2019 में पॉलिटिशियन सुएश रावत से शादी करने की घोषणा की और इसी के साथ उन्होंने एक्टिंग को भी टाटा कर दिया.

wp

7. सौम्या सेठ

‘नव्या’ सीरियल में अपनी मासूमियत से दिल जीतने वाली नव्या सेठ भी अभिनय की दुनिया से दूरी बना चुकी हैं. 2017 में उन्होंने अरुण कपूर से शादी की और अमेरिका शिफ़्ट हो गईं.

googleusercontent

8. रुचा हसब्निस

‘साथ निभाना साथिया’ से लोगों का दिल जीतने वाली रुचा भी एक्टिंग से दूरी बना अपने पति और परिवार के साथ ख़ुशहाल जीवन जी रही हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं टेलीविजन के अब तक के 6 बेस्ट यूथ शो, जिन्हें आपने कभी न कभी देखा ही होगा 

इंसान को वही करना चाहिये जिसमें उसे ख़ुशी मिले, इन अभिनेत्रियों ने भी अपने दिल की सुनी और आज ख़ुश हैं. इससे ज़्यादा इनके फ़ैंस को क्या चाहिये.