अतुल कुलकर्णी एक फ़ेमस एक्टर हैं, जिन्होंने मराठी, हिंदी, तमिल, तेलगु और कन्नड़ भाषाओं की क़रीब 90 फ़िल्मों में काम किया है. उन्होंने स्कूल के दिनों से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था. पहली बार 10वीं कक्षा में उन्होंने एक नाटक में हिस्सा लिया था. 

superstarsbio

इसके बाद वो कॉलेज में भी थिएटर से जुड़े रहे. अतुल कुलकर्णी ने यहीं ठान लिया था कि वो एक्टिंग के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाएंगे. उन्होंने 1995 में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से एक्टिंग में डिप्लोमा हासिल किया और चले आए मायानगरी फ़िल्मों की दुनिया में अपनी क़िस्मत आज़माने.

pinterest

अतुल कुलकर्णी की पहली फ़िल्म ‘हे राम’ थी, जिसके लिए उन्होंने बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता था. उसके बाद से अतुल जी अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बनाते गए. आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में होती है. 

चलिए इसी बात पर एक नज़र उनकी कुछ बेस्ट परफ़ार्मेंस पर डाल लेते हैं.

1. हे राम 

blogspot

इस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान, रानी मुखर्जी, नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड, ओम पुरी, कमल हासन जैसे कई बड़े कलाकार थे. इसके बावजूद अतुल कुलकर्णी अपने अभिनय द्वारा दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे. 

2. चांदनी बार 

twitter

‘चांदनी बार’ में अतुल ने एक गैंगस्टर का रोल प्ले किया था, जो एक बार डांसर से प्यार करता है. इस फ़िल्म के लिए इन्हें बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. 

3. रंग दे बसंती 

imdb

आमिर ख़ान स्टारर इस फ़िल्म में इन्होंने लक्ष्मण पांडे/रामप्रसाद बिस्मिल का रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म के बाद इंडस्ट्री में लोग उन्हें पहचानने लगे थे और उनके अभिनय के कायल हो गए थे. 

4. बंदिश बैंडिट्स 

newslagoon

वेब सीरीज़ ‘बंदिश बैंडिट्स’ में अतुल कुलकर्णी ने एक क्लासिकल सिंगर का रोल प्ले किया. जिस तरह से वो अपने घराने को हासिल करने के लिए लड़ते हैं वो कमाल था. 

5. दिल्ली 6 

marathimovieworld

‘दिल्ली 6’ में इन्होंने गोबर नाम के शख़्स का किरदार निभाया था. जिसे ज़बरदस्ती काला बंदर बनने को कहा जाता है. और वो कला बंदर इनके बेहतरीन किरदारों में से एक था. 

6. रायकर केस 

indianexpress

इस वेब सीरीज़ में अतुल जी ने यशवंत रायकर का रोल निभाया था. एक ऐसे परिवार का मुखिया जिसकी फ़ैमिली में एक बच्चे का मर्डर होता है जिसके पीछे कई रहस्य छुपे हैं, पर इसे कोई जाहिर नहीं होने देता. 

7. सत्ता 

cinema

इस फ़िल्म में रवीना टंडन जैसी एक्ट्रेस के सामने बड़े ही दमदार नज़र आए थे अतुल कुलकर्णी. उन्होंने इसमें एक राजनीतिज्ञ यशवंत वर्दे का नेगटिव रोल प्ले किया था.

8. नटरंग 

asiapacificscreenawards

इस मराठी फ़िल्म में अतुल ने एक ऐसे पहलवान का रोल प्ले किया था जिसे लावणी नृत्य से इतना प्रेम होता है कि वो एक नट बन जाता है. इस फ़िल्म में इन्होंने काफ़ी प्रशंसा बटोरी थी.

9. Edegarike 

filmibeat

ये एक कन्नड़ मूवी है जिसमें अतुल ने एक किलर का रोल निभाया था. ये किरदार भी लोगों के दिल को भा गया और इसके लिए उन्हें फ़िल्म फ़ेयर का बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.

10. बम बम बोले 

bollywoodhungama

‘बम बम बोले’ में अतुल कुलकर्णी ने एक ग़रीब पिता का रोल किया था, जो अपने बच्चों की ख़ुशी के लिए काफ़ी संघर्ष करता है. फ़िल्म में उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.