फ़िल्म ‘बाहुबली-2’ सफ़लता के नए आयामों को छू रही है, तो इसके एक्टर्स भी बड़े स्टार्स बन गए हैं और नयी-नयी उपलब्धियां इनकी झोली में आकर गिरती जा रही हैं.

इसके अभिनेता प्रभास को इससे जो स्टारडम मिला है, उसी का नतीजा है कि प्रतिष्ठित मैडम तुसाद म्यूज़ियम में अब उनका मोम का पुतला लगने जा रहा है. प्रभास पहले साउथ इंडियन स्टार हैं, जिनका पुतला बैंकाक के मैडम तुसाद में लग रहा है. भारत के चंद ही सितारों का पुतला अब तक इस म्यूज़ियम में लगा है.
Trade Analyst रमेश बाला ने ट्विटर पर बताया कि प्रभास का पुतला मैडम तुसाद में लगने वाला है.
Wax statue of #Prabhas as #Baahubali at #MadameTussauds Bangkok.1st South Indian Actor to have his statue at museum pic.twitter.com/k7NGvFzHG3
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 2, 2017
उनकी फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन इतना शानदार है कि फ़िल्म हर दिन नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. ‘दंगल’ जैसी फ़िल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी ये फ़िल्म लगातार लोगों की भीड़ जुटा रही है.