हालीवुड, बॉलीवुड के बाद अब टॉलीवुड (साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री) भी दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना रही है. एक दौर था जब साउथ की फ़िल्में केवल दक्षिण भारत में ही देखी जाती थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों में टॉलीवुड कई मायनों में बॉलीवुड से भी आगे निकल चुका है. तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में हर साल सैकड़ों फ़िल्में बनती हैं. विजय, प्रभास, अल्लू अर्जुन, धनुष, सूर्या और महेश बाबू समेत कई अन्य एक्टर साउथ में ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर में काफ़ी मशहूर हैं. इनकी फ़ैन बॉलीवुड स्टार्स से कुछ कम नहीं है.

आप अपने इन फ़ेवरेट साउथ स्टार्स को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए तो जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप इनका पूरा नाम जानते है? नहीं न, तो चलिए हम बताते हैं-

1- विजय  

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ‘विजय’ का पूरा नाम ‘जोसेफ़ विजय चंद्रशेखर’ है. विजय वर्तमान में साउथ के सबसे बड़े स्टार माने जाते हैं. बॉलीवुड में जो मुकाम शाहरुख़ ख़ान का है साउथ में वही मुकाम विजय का भी है. विजय साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के हिट मशीन माने जाते हैं.

google

2- प्रभास  

बाहुबली स्टार ‘प्रभास’ का पूरा नाम ‘उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू’ है. साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें ‘प्रभास’ के नाम से जानते हैं. प्रभास आज साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार हैं.

google

3- धनुष  

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के एक और बड़े स्टार ‘धनुष’ का पूरा नाम ‘वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा’ है. 37 साल के धनुष रजनीकांत के दामाद भी हैं. उनकी पत्नी ऐश्वर्या भी साउथ की मशहूर डायरेक्टर हैं. धनुष एक्टिंग के अलावा डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर, स्क्रीन राइटर और लिरिक्स राइटर भी हैं.

google

4- राम चरण

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ‘राम चरण’ का पूरा नाम ‘कोनिडेला राम चरण तेजा’ है. वो साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं. राम चरण ने साल 2013 में प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘ज़ंज़ीर’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू क्या था. राम चरण के चाचा पवन कल्याण भी साउथ के बड़े स्टार हैं.

google

5- सूर्या  

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के एक्शन स्टार ‘सूर्या’ का पूरा नाम ‘सरवनन शिवकुमार’ है. वो साउथ के मशहूर एक्टर शिवकुमार के बड़े बेटे हैं. सूर्या का छोटा भाई कार्ति भी एक्टर हैं. सूर्या ने साल 2006 में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की थी.

google

6- राणा डग्गुबती 

बाहुबली स्टार ‘राणा डग्गुबती’ का पूरा नाम ‘रामानायडू राणा डग्गुबती’ है. राणा साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की मशहूर ‘रामानायडू फ़ैमिली’ से ताल्लुक रखते हैं. पिता डी. सुरेश बाबू और दादा डी. रामानायडू साउथ के मशहूर प्रोड्यूसर रह चुके हैं. राणा डग्गुबती के अंकल ‘वैंकटेस भी साउथ के बड़े स्टार हैं.

google

7- पवन कल्याण  

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ‘पवन कल्याण’ का पूरा नाम ‘कोनिडेला कल्याण बाबू’ है. वो साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं. नेशनल अवॉर्ड विनिंग ये एक्टर पवन कल्याण राजनीतिक पार्टी ‘जन सेना पार्टी’ के प्रेसिडेंट भी हैं.

google

8- आर. माधवन  

बॉलीवुड स्टार ‘आर. माधवन’ का पूरा नाम ‘रंगनाथन माधवन’ है. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले माधवन साउथ के बड़े स्टार हुआ करते थे. वो आज भी साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री सक्रिय हैं. माधवन ने साल 2001 में ‘रहना है तेरे दिल में’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

google

9- रजनीकांत  

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार ‘रजनीकांत’ का पूरा नाम ‘शिवाजी राव गायकवाड़’ है. दक्षिण भारत में फ़ैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. कर्नाटक में फ़ैंस द्वारा रजनीकांत के नाम एक मंदिर भी बनवाया गया है. रजनी हिंदी समेत दक्षिण भारत की सभी भाषाओं में फ़िल्में कर चुके हैं.

google

10- ममूटी  

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के एक और बड़े स्टार ‘ममूटी’ का पूरा नाम ‘मुहम्मद कुट्टी पनापराम्बिल इस्माइल’ है. साउथ में ममूटी के नाम से मशहूर ये एक्टर मलयालम सिनेमा से जुड़े हैं. इसके अलावा वो तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और इंग्लिश फ़िल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं.

google

इन सभी साउथ स्टार्स में से आपका फ़ेवरेट एक्टर कौन है?