बॉलीवुड की देसी गर्ल, प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में भी धमाल मचा रही हैं. हॉलीवुड की कई सीरीज़ में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा नज़र आने वाली हैं फ़िल्म ‘Baywatch’ में.
लॉस एंजिल्स के बीच पर Strapless Navy Blue Bikini में प्रियंका ने पानी में आग लगा दी. शो की प्रमोशन के लिए यहां प्रियंका के साथ को-स्टार्स Alexandra Daddario और Ilfenesh Hadera भी मौजूद थीं. इनके साथ, Victoria’s Secret की सुपर मॉडल, Adriana Lima भी प्रियंका के साथ मौजूद थीं.
जैसे ही प्रियंका और ‘Baywatch’ के को-स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुईं, उन्हें वायरल होने में वक़्त नहीं लगा. हर तरफ़ प्रियंका की इन तस्वीरों की चर्चा होने लगी.
ये फ़िल्म भारत में 2 जून को रिलीज़ होगी. प्रियंका के फ़ैन्स भी इस फ़िल्म को ले कर काफ़ी उत्साहित हैं. इन तस्वीरों के बाद तो लोगों में बेचैनी और बढ़ गई है. अब देखना होगा कि क्या प्रियंका और Baywatch की टीम बॉक्स ऑफ़िस पर सुनामी ला सकती है या नहीं.