Bollywood Stars Who did Surrogacy : दुनिया के लाखों सुख एक तरफ़ और माता-पिता बनने का सुख एक तरफ़. हालांकि, कभी-कभी कुछ बायोलॉजिकल परिस्थितियों की वजह से ये सुख बहुतों को प्राप्त नहीं होता. लेकिन, मेडिकल साइंस ने इतनी तरक़्क़ी कर ली है कि अगर कोई महिला शारीरिक या अन्य कारणों से माता बनने में सक्षम नहीं है, तो वो कुछ मेडिकल माध्यमों के ज़रिए ये सुख प्राप्त कर सकती है. इसमें Surrogacy का नाम भी शामिल है, जिसे भारत सहित विश्व भर के कई देशों के लोग अपना रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने सरोगेसी की मदद से पैरेंट्स बनना पसंद किया.  

क्या है सरोगेसी?  

surrogate

सरोसेगी को आसान शब्दों में समझें, तो इसमें किसी दूसरी महिला की कोख़ बच्चा पैदा करने के लिए किराए पर ली जाती है. इसके पीछे शारीरिक अयोग्यता हो सकती है या अन्य कारण. इसके लिए बाकायदा दोनों पक्षों के बीच समझौता होता, तभी जाकर आगे की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है. इसमें पिता के शुक्राणुओं को डॉक्टर दूसरी महिला के शरीर में इंसर्ट करता है. वहीं, अगर पिता के शुक्राणु इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं, तो इसमें डोनर की मदद भी ली जा सकती है. वहीं, इसमें दूसरी महिला अपने या डोनर के एग्स से गर्भधारण करती है. 

इसमें सरोगेट मां को ‘बायोलॉजिकल मदर’ कहा जाता है और कानूनी रूप से माता-पिता कपल होते हैं जो इसे करवा रहे होते हैं.  

आइये, अब जानते हैं कि वो कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने माता-पिता बनने के लिए सरोगेसी की मदद की मदद ली (Bollywood Stars Who did Surrogacy).   

1. प्रियंका चोपड़ा  

insider

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 21 जनवरी 2022 को इंस्टाग्राम के ज़रिए ये जानकारी पब्लिक की कि वो मां बन चुकी हैं और इसके लिए उन्होंने सरोगेसी की मदद ली है. हालांकि, उन्होंने अभी ये नहीं बताया कि बच्चा बेटा है या बेटी.  

2. शाहरुख ख़ान और गौरी ख़ान  

india

शाहरुख ख़ान और गौरी ख़ान भी सरोगेसी की मदद ले चुके हैं. सरोगेसी से हुए उनके बेटे का नाम है अबराम ख़ान. अबराम का जन्म 27 मई 2013 को हुआ था.   

3. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा  

indiatvnews

बहुतों को पता नहीं होगा कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 2020 में पेरेंट्स बनने के लिए सरोगेसी का चुनाव किया था. सरोगेसी से हुई उनकी बेटी का नाम शमिशा है. उनका एक बेटा भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरोगेसी का चुनाव करने से पहले वो Miscarriage से गुज़र चुकी थीं और वो ऑटोइम्यून बीमारी से भी पीड़ित थीं. इसके बाद ही उन्होंने दूसरे बच्चे के लिए ये विकल्प चुना.   

3. सोहेल ख़ान और सीमा ख़ान  

zoomtventertainment

सलमान ख़ान के भाई सोहेल ख़ान और उनकी पत्नी सीमा ख़ान भी सरोसेगी की मदद ले चुके हैं. सरोगेसी से हुए उनके बच्चे का नाम योहान ख़ान है और उनका जन्म 2011 में हुआ था. वहीं, माना जाता है कि दोनों ने शाहरुख ख़ान और गौरी को इसका सुझाव दिया था. 

4. कृष्णा और कश्मीरा शाह

hindustantimes

कृष्णा और कश्मीरा शाह भी उन कपल में शामिल हैं जो सरोगेसी की मदद ले चुके हैं. दोनों ने 2013 में शादी की थी और सरोगेसी से इन्हें जुड़वा बच्चे (Ryan और Krishank) हुए थे.

5. करण जौहर  

dnaindia

इस लिस्ट (Bollywood Stars Who did Surrogacy) में करण जौहर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने बिना शादी करे ही सरोगेसी के ज़रिए दो बच्चों का सुख पाया है. 

6. तुषार कपूर

filmibeat

एक्टर तुषार कपूर भी सरोगेसी का चुनाव करने वाले बॉलावुड स्टार की सूची में शामिल हैं. इनके बेटे लक्ष्य का जन्म सरोगेसी के ज़रिए 1 जून 2016 को हुआ था.   

 7. सनी लियोनी 

twitter

सनी लियोनी के तीन बच्चे हैं जिनमें एक को उन्होंने 2017 में गोद (निशा) लिया था और दो का जन्म 2018 में सरोगेसी के ज़रिए हुआ था. सरोगेसी के ज़रिए उनके दो बच्चे जुड़वा (Asher और Noah) हैं.  

8. श्रेयस तलपड़े 

bollywoodshaadis

इस सूची (Bollywood Stars Who did Surrogacy) में श्रेयस तलपड़े का भी नाम शामिल है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, श्रेयस और उनकी पत्नी दिप्ती ने भी सरोगेसी का चुनाव किया था. सरोगेसी के ज़रिए दोनों मई 2018 में माता-पिता बने थे.  

9. आमिर ख़ान और किरण राव  

freepressjournal

परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान और उनकी एक्स वाइफ़ किरण राव ने भी सरोगेसी का चुनाव किया था. इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंन कहा था कि, “हमने कुछ ग़लत नहीं किया और इसमें छुपाने वाली भी कोई बात नहीं है”. सरोगेसी से उनके बेटे का नाम आज़ाद है.

10. एकता कपूर  

timesofindia

तुषार कपूर की बहन एकता कपूर भी सरोगेसी की मदद से मां बनी थीं. सरोगेसी से हुए उनके बेटे का नाम Ravie है.