हाल ही में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने Miami में दोस्तों और परिवार संग अपना 37वां जन्मदिन मनाया. इंटरनेट पर प्रियंका के बर्थडे की ख़ूब तस्वीरें भी शेयर की गईं. ख़ासकर स्पेशल चमचाते बर्थडे केक पर. यही नहीं, प्रियंका के बर्थडे केक पर Meme सेना ने ख़ूब सारे Meme भी बनायें.  

अब जिस केक की इंटरनेट पर इतनी चर्चा हुई है, उसकी क़ीमत भी तो पता होनी चाहिये न. आखिरकार शादी के बाद पहली बार देसी गर्ल ने पति निक जोनस संग जन्मदिन जो सेलिब्रेट किया है. केक की रकम दिल पर हाथ रख कर सुनना प्लीज़. 

View this post on Instagram

💦 🚤 📸 @akarikalai

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

और इस चमचामाते केक की कीमत है $5000 यानि 3.45 लाख रुपये. क्यों, सुनकर धक्का लगा न? यार ये तो होना ही था, क्योंकि इतनी रकम में हमारे यहां एक साधरण सी शादी निपट जाती है. मतलब पूरे अगर मेरे पूरे 25 बरस के केक का हिसाब भी जोड़ा जाये न, तब भी बजट 20 हज़ार से ऊपर का नहीं होगा.  

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

ख़ैर, केक की रकम छोड़ो देसी गर्ल बर्थडे पर पति निक जोनस, बहन परिणीति चोपड़ा और मां मधु चोपड़ा के साथ ख़ुश थी हमारे लिये वो ही काफ़ी है. वैसे भी देसी गर्ल के केक से जल कर क्या ही होगा. हाय रे मेरी फ़ूटी किस्मत!