इस साल बॉलीवुड में शादियों की बरसात हुई. साल की शुरुआत से ही एक के बाद एक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ शादी के बंधन में बंधते चले गये. हाल ही में दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक जोनस ने अपनी ज़िंदगी की नई शुरूआत की है. एक ओर जहां दीप-वीर ने शादी के लिए इटली के लेक कोमो को चुना, तो वहीं प्रियंका ने जोधपुर के उम्मेद भवन को. उम्मेद भवन इसलिए, क्योंकि ये उनके पापा की ख़्वाहिश थी.

eonline

हिंदी और क्रिश्चियन रीति-रिवाज़ से हुई इस शाही शादी में हमने एक ख़ास चीज़ नोटिस की और वो है प्रियंका चोपड़ा का देसी लुक. प्रियंका ने अपने पापा की इच्छा पूरी करने के लिये शादी भले ही शाही राजघराने में की, लेकिन उन्होंने लुक काफ़ी सोबर और सिंपल रखा था. बिल्कुल एक आम भारतीय लड़की की तरह. नई-नवेली दुल्हन बनी प्रियंका को देख कर ये कहीं से भी नहीं लग रहा कि वो एक स्टार हैं.

पहले शादी के बाद की प्रियंका की ये चंद तस्वीरें देखिए:

1. काफ़ी ख़ुश लग रही हैं प्रियंका. 

Standard

2. ये दिल है हिंदुस्तानी!

Turquoise रंग की साड़ी, हाथों में चूड़ा और काफ़ी हल्का सा ये नेकपीस. इन सभी चीज़ों से प्रियंका का देसी अंदाज़ झलक रहा है. प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस जिनका दुनिया में नाम ही काफ़ी है, उसका अपनी शादी में इतना सिंपल लगना बताता है कि वो इतनी बड़ी स्टार बनने के बाद भी ज़मीन से जुड़ी हुई हैं और दिल से पूरी देसी हैं.

3.  कितनी ख़ूबसूरत लग रही है दोनों की जोड़ी.

4. नज़र न लगे किसी की. 

EXCLUSIVE Photo!!! That love laughter 😍of #priyankachopra is taking our hearts ❤💞away! @priyankachopra in a custom made red @sabyasachiofficial lehenga and #mughal #jewelry . . . . Follow @eventilaindia for more #celebritywedding Shot by @josevilla Video @calebjordanlee Bride and Groom Outfit @sabyasachiofficial Nick’s shoes @louboutinworld MUA @mickeycontractor @hairbypriyanka Jewellery @sabyasachiofficial Event Planning and Execution @motwane.co Style @stylebyami Productions by Expressions @celebrations4u Florals by Havovi @afreen.wedding.services Video by @calebjordanlee Wedding conceptualized, visualized & designed by Abu Jani @sandeepkhosla Location @umaidbhawanpalace . . #sabyasachibride @bridesofsabyasachi @groomsofsabyasachi #priyankachopra #priyankanick #nickyanka #nickyankawedding #ambani #celebrity #celebritywedding #priyankakishaadi #priyankaandnick #nickjonas #umaidbhawanpalace #palacewedding #bollywoodshaadi #bollywoodwedding #sangeetnight #bigfatindianwedding #royalwedding #indianwedding #hollywoodnews #bollywoodnews #priyankachoprafans #destinationwedding #celebs #parineetichopra #outfitgoals #instafashion

A post shared by Eventila (@eventilaindia) on

1. जब निक हैं साथ, तो डरने की है क्या बात!

2. पीसी का ख़ास पल. 

यही नहीं, उन्होंने अपनी मेंहदी और संगीत में ज़्यादा भारी भरकम कपड़े नहीं पहने थे, जैसा कि इन दोनों तस्वीरों में आप देख सकते हैं.

अब समझ गये न कि प्रियंका का नाम देसी गर्ल क्यों पड़ा! वैसे प्रियंका और निक को शादी की बधाई.