जोधपुर के उम्मेद भवन में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज़ से शादी करने के बाद बीति रात प्रियंका और निक ने दिल्ली के ताज होटल में रिसेप्शन पार्टी दी. वैसे अगर आपने प्रियंका की शादी मिस की है, तो इस साल बहुत कुछ मिस किया है. क्योंकि देसी गर्ल की शादी बिलकुल परियों की शादी सी थी.
जैसा की इन तस्वीरों से झलक रहा है:
1. फ़ैमिली के साथ पोज़ देते प्रियंका और निक.
2. नवविवाहित जोड़े को आर्शीवाद देने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी.
3. आपकी हंसी यूं ही बरक़रार रहे.
प्रियंका की शाही शादी में सब कुछ काफ़ी स्टाइलिश और ख़ास था. अब उनके वाइट वेडिंग गाउन को ही लीजिये, जिसमें वो किसी राजकुमारी सी लग रही हैं. 1826 घंटों में तैयार हुए इस गाउन में 23 लाख 80 हज़ार मोती लगे हुए थे. इसके साथ ही प्रियंका ने इस पर 8 बातें भी लिखवाई थीं, जो ज़िदगी के नए पड़ाव की शुरुआत को दर्शाती हैं.
देसी गर्ल के वेडिंग गाउन पर निक जोनस के नाम के साथ-साथ, उनके माता-पिता का नाम, हिंदू मंत्र, आशा, प्यार और दया लिखा हुआ था, जिससे पता चलता है कि प्रियंका के लिये उनकी शादी कितनी महत्वपूर्ण है.
इस गाउन को एक बार फिर से ध्यान से देख लीजिये:
वाह… वाह… प्रियंका आपकी सोच और सादगी ही आपको सबसे अलग बनाती है. नये जीवन के लिये ढेरों शुभकामनाएं.