Priyanka’s Citadel Is Second Most Expensive Show: आगामी स्पाई-थ्रिलर टीवी सीरीज़ Citadel को टेलीविज़न के इतिहास में काफ़ी महंगा शो माना जा रहा है. इसे David Weil और The Russo Brothers ने बनाया है, जिसकी घोषणा 2018 में की गई थी. इसमें प्रियंका चोपड़ा जोनस और Richard Madden है.

आइए जानते हैं चर्चा में बने इस शो में कितना बजट लगा है, जो इससे जुड़ी चर्चाओं को ख़त्म ही नहीं होने दे रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के क्या-क्या राज़ खोले हैं, इन 5 पॉइंट्स को पढ़कर समझ जाएंगे आप

अब Citadel कथित तौर पर अब तक का दूसरा सबसे महंगा शो (Priyanka’s Citadel Is Second Most Expensive Show) बन गया है. कई भारतीय रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और रिचर्ड का Citadel अब ‘बड़े पैमाने पर रीशूट’ और ‘बेहतर बनाने के चलते इस्तेमाल हुई चीज़ों’ के आधार पर $300 मिलियन के बजट को पार कर गया है. इसके धमाकेदार ट्रेलर ने सबका दिल जीत लिया है.

Indian Express ने हॉलीवुड रिपोर्टर के हवाले से बताया कि,

प्रोडक्शन से जुड़े कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि शो का बजट $300 मिलियन (लगभग ₹2500 करोड़) से ज़्यादा हो गया है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की नई कंपनी बेच रही इतने महंगे सामान, इंटरनेट पर ख़ूब उड़ रहा है मज़ाक

The Lord of the Rings: The Rings of Power के बाद सात-एपिसोड की सीरीज़ Citadel अब तक का दूसरा सबसे महंगा शो है. कथित तौर पर, LOTR सीज़न 1 की लागत कम से कम $465 मिलियन है.

Hollywood Reporter की एक पूर्व रिपोर्ट के मुताबिक, Citadel के लिए शुरू में $160 मिलियन का बजट तय दिया गया था. हालांकि, बड़े बदलावों के बाद, उत्पादन की लागत पिछले साल 200 मिलियन डॉलर तक बढ़ गई थी. इस बीच, पिछले महीने, निर्माताओं ने इसके पहले सीज़न की रिलीज़ से पहले, Citadel के दूसरे सीज़न की घोषणा कर दी थी.

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा, नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर के इवेंट NMACC के लिए भारत आई थीं. इसी दौरान, Citadel का प्रीमियर रखा गया था.

ये शो 28 अप्रैल से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा.