हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, किसी को जमीं तो किसी को आसमां नहीं मिलता. ये बात हर किसी पर फिट बैठती है. जिन लड़कियों की हाइट कम है या एवरेज है, उन्हें लगता है कि लंबी हाइट वाली लड़कियां ठीक हैं. लेकिन लंबा होना भी हमेशा फायदे की बात नहीं है. लंबी लड़कियों की भी बहुत सारी समस्याएं हैं. उन्हें भी हर दिन कुछ दिक्कतों को सहना पड़ता है. नीचे पढ़िये और जानिए कि लंबा होना लड़कियों के लिए कैसे एक दिक्कत है-
1. “यार.. तुम इतनी लंबी कैसे हो?”
अरे भाई, तुम जिनेटिक (Genetics) और हैरे डिटी (heredity) को गूगल क्यों नहीं करते?
2. “मुझे पूरा यकीन है कि तुम्हारा इंटरेस्ट खेलों में बहुत है! क्या तुम एक स्विमर हो? नहीं तो फिर तुम एक बास्केटबॉल प्लेयर जरूर हो!”
सिरियसली? जहां भी जाओ, सब ये समझते हैं कि शायद बचपन में मंकी बार पर लटक लटककर ही ये हाइट पाई है. और आप पूछने वाले के मुंह की तरफ देखने के अलावा कुछ नहीं कर सकते.
3. जब कहा जाता है, ‘ज़रा मेरे सामने खड़ी रहो, सूरज की रोशनी मेरी जान ले लेगी!’
तो लड़की सोचती है, “जब अंतिम बार मैंने खुद को आइने में देखा था तो मैं लड़की ही थी, कोई सी-बीच पर टंगा हुई छाता नहीं थी!”
4. “क्या तुम उस शेल्फ से फलां चीज़ उतार सकती हो, मेरा हाथ नहीं पहुंच रहा.”
अब ना कैसे कहा जाए?
5. जिस कमरे की छत कुछ नीची होती है, वहां हाथों को ढंग से खोल भी नहीं सकतीं.
इसका कोई मतलब नहीं है कि तुम कितनी भी केयरिंग हो, पर तुम्हें अपने हाथ फैलाकर खुशी जाहिर करने का कोई हक नहीं!
6. तब बड़ी निराशा होती है जब लंबी लड़की को ये आभास होता है कि हर क्यूट लड़के लंबे नहीं हैं.
जब कभी आप किसी स्मार्ट लड़के को देखती हैं तो आप मन मारकर रह जाती हैं, क्योंकि उसकी हाइट कम है और आपको 6 फीट से कम कोई चाहिए नहीं!
7. हील ना पहन पाने का दुख भी कोई कम नहीं है.
“तुम्हें हील्स की क्या जरूरत?”
“तुम तो पहले से ही काफी लंबी हो, हील पहनकर क्या करोगी? अच्छा नहीं, बकवास लगेगा.”
यही कहानी है मेरी.
8. जादू की झप्पी, मगर अजीबो-ग़रीब सी!
जब कोई लंबी लड़की किसी छोटी लड़की को झप्पी देती है तो अजीब-सा लगता है.
9. मेरी जींस पैंट टखनों से ऊपर ही खत्म हो जाती है.
आपके दोस्त जींस को हमेशा फोल्ड करके स्टाइल में रहते हैं, मगर यह सुख आपके जीवन में कहां! ऐसी जींस पाना भी उतना ही मुश्किल है, जैसे 6 फीट लंबा लड़का पाना.
10. और वह मोमेंट जब कपड़ों के बाजू (स्लीव्स) बहुत छोटे हो..
आप किसी स्टोर में जाती हैं और बहुत सारे स्वेटर या कपड़े आपको पसंद आते हैं. लेकिन आप उन्हें ख़रीद नहीं पातीं, क्योंकि उनकी स्लीव्स छोटी हैं और आपकी कलाई तक नहीं पहुंच पातीं. बड़ी समस्या है भई!
11. जब लोग आपकी तस्वीरें देखते हैं, जिसमें आपके कुछ फ्रेंड भी हों तो वे कहते हैं तुम तो उनकी मां लग रही हो.
… तो कसम से! कोई जवाब नहीं सूझता और गुस्सा बहुत आता है.
12. बस, कार या एयरप्लेन में “असुविधाजनक यात्रा” का दुख केवल लंबे लोगों को ही पता होता है.
जब आपकी टांगें लंबी हों और उन्हें फैलाने के लिए जगह कम हो तो बड़ी समस्या आती है. सच्ची!
13. और फैशन पसंद लड़कियों के लिए “नॉर्मल शॉर्ट पैंट” भी “हॉट पैंट” बन जाती है!
शॉर्ट कपड़े खोजना भी एक बहुत बड़ा और मुश्किल काम है. जब आप नॉर्मल शॉर्ट ड्रेस भी पहनती हैं तो ये नॉर्मल नहीं रहती, मतलब एक्ट्रा शॉर्ट लगती है. मुसीबत है!
इतनी परेशानियों का सामना करने के बाद भी आप लंबे होने पर गर्व कर सकती हैं. आपकी अच्छी हाइट आपको कॉन्फीडेंस देती है और ये भी सच है कि लंबी हाइट आपको ज्यादा सेक्सी लुक देती है. दीपिका पादुकोण को ही देखिये!