कादर खान बॉलीवुड के उन कुछ अभिनेताओं में रहे हैं, जिन्हें अपनी कॉमिक टाइमिंग और धाकड़ डायलॉग डिलीवरी के लिए जाना जाता है. 80s में उनके डायलॉग के चर्चे थे, तो 90s में उनके ख़ालिस कॉमिक अंदाज़ की. ऐसी कॉमेडी अब देखने को भी नहीं मिलती.
79 वर्षीय कादर खान इस वक़्त अपने बेटे-बहू के साथ कनाडा में रह रहे हैं और उनकी तबियत कुछ ख़ास ठीक नहीं है. वो ज़्यादा समय व्हीलचेयर पर रहते हैं और ज़्यादा चल नहीं पाते. फ़िल्मी पर्दे से भी कादर खान लगभग गायब हो चुके हैं और एक दर्शक होने के नाते ये कहा जा सकता है कि उन्हें पर्दे पर पल-पल मिस किया जाता है.
हाल ही में उनकी एक फ़ोटो को सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया गया. कमज़ोर दिख रहे कादर खान इस फ़ोटो में भी मुस्कुरा रहे हैं और इस हालत में भी कैमरे को देख कर मुस्कुराना उनकी ज़िंदादिली का सबूत है. Times Now से बात करते हुए उनकी बहू ने बताया कि वो ज़्यादा बात नहीं करते लेकिन पहचानते सभी को हैं.
कादर खान की ये तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों का तांता लग गया.
उन्हीं के बाकी प्रशंसकों की तरह हम भी आशा करते हैं कि कादर खान साहब यूं ही हंसते रहे हैं.