Psychic Lovers In Bollywood Movies: वैलेंटाइंस डे (Valentine’s Day) आने वाला है हर तरफ़ प्यार की बातें होंगी. प्यार करने वाले एक-दूसरे के लिए कुछ न कुछ प्यारभरा करते नज़र आएंगे. जब प्यार की बात आती है तो सब सपनों की दुनिया में खो जाते हैं, दिल धक-धक करने लगता है. प्यार करने वाले एक-दूसरे की केयर भी करते हैं, लेकिन प्यार की इस मूरत से उलट प्यार की दूसरी मूरत भी है, जिसकी सूरत बहुत ही गंदी है, जिसमें दर्द और तकलीफ़ है. इसे कहते हैं Psychic Love जो सिर्फ़ दर्द देना जानता है.

Image Source: thisisdig

ऐसे में कई बार होता है लड़का हो या लड़की प्यार करते हुए इस उत्पीड़न को बर्दाश्त करते रहते हैं और सबकुछ ठीक होने का सपना सजाते हैं, जबकि कुछ भी ठीक नहीं होता है जवाब देना पड़ता है. जैसा बॉलीवुड की इन फ़िल्मों में दिया गया. प्यार के नाम ग़लत सहने से अच्छा उठो हिम्मत करो और हद #LoveKiBoundary बताओ.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 12 मूवीज़ को देख समझ जाओगे कि क्यों रिलेशनशिप में #LoveKiBoundary ज़रूरी है

1. अंजाम (Anjaam)

फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान और माधुरी दीक्षित थे, जिसमें एकतरफ़ा प्यार के चलते माधुरी को बहुत कुछ सहना पड़ता है, जिसका मुंहतोड़ जवाब माधुरी दीक्षित देती है और जो ग़लत है उसे सबक सिखाती है.

Anjaam
Image Source: rendezvouswithbollywood

2. अग्निसाक्षी (Agnisakshi)

फ़िल्म में नाना पाटेकर, मनीषा कोईराला और जैकी श्रॉफ़ थे. इसमें नाना पाटेकर Psychic Lover बने हैं, जो मनीषा कोईराला के पति बने हैं और उसे बहुत टॉर्चर करते हैं, जिसे मनीषा, जैकी श्रॉफ़ की मदद से सज़ा दिलाती हैं.

Agnisakshi
Image Source: media-amazon

3. दरार (Daraar)

अरबाज़ ख़ान, जूही चावला और ऋषि कपूर की फ़िल्म ‘दरार’ भी घरेलू हिंसा पर आधारित है, जिसमें अरबाज़ ख़ान प्यार के नाम पर जूही चावला को टॉर्चर करता है फिर ऋषि कपूर, जूही को दर्द की इस दलदल से निकाल कर अरबाज़ को मौत के घाट उतारता है.

Daraar
Image Source: ytimg

4. डर (Darr)

इसमें शाहरुख़ ख़ान अंजाम फ़िल्म की तरह ही Possessive लवर बने हैं, जो जूही चावला को पाने के लिए सारी हदें पार कर देता है और आख़िर में सनी देओल के हाथों मारा जाता है.

Darr
Image Source: variety

5. ऐतराज़ (Aitraaz)

ऐतराज़ में प्रियंका चोपड़ा करियर के लिए अपने प्यार का इस्तेमाल करती है और फिर दोबारा उसे पाने के चक्कर में सज़ा हो जाती है और वो सुसाइड कर लेती है.

Aitraaz
Image Source: hindustantimes

6. एक हसीना थी (Ek Haseena Thi)

ये फ़िल्म एक लव स्टोरी है, जिसमें सैफ़ अली ख़ान और उर्मिला मातोंडकर हैं, जिसमें उर्मिला प्यार की बहुत सज़ा दिलाती है और सैफ़ को फिर सज़ा भी दिलाती है.

Ek Haseena Thi
Image Source: indianexpress

ये भी पढ़ें: इस Valentine’s Day पर आइए Scoopwhoop Hindi के साथ मिलकर बनाते हैं रिश्तों के लिए #LoveKiBoundary

7. तुमसे अच्छा कौन है (Tum Se Achcha Kaun Hai)

आरती छाबड़िया, किम शर्मा और नकुल कपूर की फ़िल्म एक ट्रायंगल लव स्टोरी है. इसमें भी प्यार को पाने के लिए किम शर्मा ग़लत करती हैं, जिन्हें सबक सिखाया जाता है.

Tum Se Achcha Kaun Hai
Image Source: media-amazon

8. गुप्त (Gupt)

फ़िल्म में काजोल, बॉबी देओल और मनीषा कोईराला मुख्य किरदार में थे, जिसमें काजोल ने नेगेटिव रोल निभाया है और बॉवी के प्यार को पाने के लिए बहुत ग़लत कदम उठाती है.

Gupt
Image Source: bollywoodhungama

प्यार के नाम पर ग़लत सहना ग़लत होता है. #LoveKiBoundary