हर तस्वीर के पीछे एक कहानी होती है. कुछ अच्छी, कुछ बुरी, कुछ ख़ुशी से भरी हुई, तो कुछ उदासीन. कहानी कैसी भी हों, लेकिन होती ज़रूर है. ऐसी ही तस्वीरें हम आपको दिखाते हैं और उसके पीछे की कहानी के अंश आप तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं. 

अरे ठहरिए जनाब… इन तस्वीरों को आप तक पहुंचाने से पहले एक बात और बता दूं कि ये तस्वीरें Pulitzer Prize विजेता भी हैं. इसका मतलब है कि इन शानदार तस्वीरों को दुनियाभर में पसंद किया गया है.

1. ज़िदगी के लिए मौत से लड़ाई

1966 में ये तस्वीर सामने आई थी, वियतनाम में अपने परिवार को बचाने के लिए तेज बहाव वाले पानी में एक औरत ने छलाग लगा दी थी और अपने बच्चों के साथ नदी पार कर रही थी.

2. सांसो की ज़रूरत है

दरअसल 1968 में एक लाइट मैन बिजली के खंभे पर फंस गया और इस क़दर उसमें उलझा कि उसकी मौत तय लग रही थी, जब तक सहायता आती देर होने का डर था. तभी उसका एक और साथी उस खंभे पर चढ़ा और उसे सांस दी और उस शख़्स को बचा लिया गया.

3. भगवान और उसका हाथ

वेनेजुएला क्रांति के दौरान एक पादरी गोली लगे एक शख़्स को संभाल रहा था. चारों ओर गोलियां चल रही थीं. ठीक उसी वक़्त ये तस्वीर क्लिक की गई. साल था 1963.

4. दर्द और चीख

इस तस्वीर को शायद हम सब ने देखा होगा. नहीं, तो हम बताते हैं. 1973 की वियतनाम वॉर के दौरान इस तस्वीर को क्लिक किया गया था. इसमें बिना कपड़ों के एक लड़की बम ब्लास्ट से काफ़ी घायल हो गई थी और दर्द से चीखते हुए दौड़ रही थी.

5. Coretta Scott King

1969 की ये तस्वीर Coretta Scott King और उनकी बेटी की है, जब वो Martin Luther King Jr.की अंतिम यात्रा में गई थीं.

6. घर वापसी

1944 और उसके बाद के एक साल तक इस तरह की तस्वीरें क्लिक होना आम था. लेकिन इस तस्वीर में हम वो ख़ास प्यार और भावना नहीं देख पा रहे. दरअसल, ये तस्वीर एक सोल्जर की है जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद घर वापस आया है.

7. उम्मीद और प्यार

1958 अमेरिका में परेड के दौरान ये बच्चा परेड की भीड़ के काफ़ी करीब आ गया था. उसी दौरान एक पुलिस ऑफ़िसर ने उस बच्चों को प्यार से समझाया. ठीक उसी वक़्त इस तस्वीर को क्लिक किया गया.

8. बचाने वाला ही टूट गया

1976 की ये तस्वीर एक मां और बच्चे के गिरने की है. जब आपातकालीन रास्ते से उतरते समय वो टूट जाता है और मां बेटे दोनों की ऊपरी मंज़िल से गिर जाते हैं.

9. जीने की जंग

1950 में नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच युद्ध के दौरान इस तस्वीर को क्लिक किया गया था. जब दोंनो को जोड़ने वाला एक पुल बम ब्लास्ट में टूट गया था. ठंड के कारण उस नदी को तैर कर पार नहीं किया जा सकता था. तो लोगों ने उसके बचे हुए हिस्सों को पकड़ कर उसे पार करने की कोशिश की थी.  

10. दुर्घटना के बाद बचाना

1954 में क्लिक इस तस्वीर को एक महिला ने मछली पकड़ते वक़्त क्लिक किया था. इस तस्वीर में एक ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद उसके ड्राइवर को वहां खड़े लोगों ने बचाया था.

11. देश की आन

1945 की इस अमेरिकन मरीन फ़ोर्स की ये तस्वीर किसी आईकॉन से कम नही है.

12. 1955 की दुखद घटना

समुद्र के किनारे ये कपल असल में रो रहे हैं, क्योंकि इनको पता चलता है कि इन्होंने अपने इकलौते बेटे को खो दिया है.

13. बेसबॉल का बादशाह

Ruth को बेसबॉल का बादशाह कहा जाता है. 1949 की इस तस्वीर में Ruth 3 नंबर की जर्सी पहने हैं और बेसबॉल का बैट ले कर खड़े हैं. इस वक़्त पूरा स्टेडियम Ruth के नाम की आवाज़ से गूंज रहा था.

14. मर्डर की तस्वीर 

1964 की ये तस्वीर जेल के परिसर में एक मर्डर की है. 

15. जापान के चुनाव

1961 में जापान चुनाव के दौरान हालात बेकाबू हो गए थे और ये तस्वीर उस दूर उस दौर के हर न्यूज़ पेपर के पहले पेज पर थी.

16. क़ैदी से पूछताछ

1978 में एक क़ैदी का इंटरव्यू लिया गया था, जिसे गले से बांध कर बैठाया गया था. 

17. मौत की सज़ा

1960 इस तस्वीर में एक बंधक को मिली मौत की सज़ा के बाद अपनी आखिरी ख़्वाहिश बताता क़ैदी.

18. ख़ुशी के पल

1974 में एक सैनिक जंग के बाद अपनी फ़ैमिली से मिलता हुआ.

19. पानी

1943 में क्लिक की गई ये तस्वीर एक नाव की है जिसमें बैठा शख़्स अपने हाथों से नाव में भर रहा पानी निकाल रहा था.

20. आतंक

1980 की इस तस्वीर में एक फ़ायरिंग स्क्वार्ड बंधक बनाए गए लोगों पर गोलियां चला रहे हैं.

21. मज़दूरों की हड़ताल

1941 में हुई मज़दूरों की हड़ताल में हालात बिगड़ गए थे. लोग बताते हैं कि उस दौरान आपस में लड़ाईयों की घटना काफ़ी बढ़ गई थी.

22. गंभीर बात

इस तस्वीर को 1962 में क्लिक किया गया था. जब अमेरिका के दो पदाधिकारी Cuban Crisis पर बातचीत कर रहे थे. 

23. डूबता जहाज

प्लेन से इस तस्वीर को 1957 में क्लिक किया गया था. इस तस्वीर में एक क्रूज़ समुद्र में डूब रहा है.

24. खेल में लड़ाई

1952 में एक रंगभेदी घटना सामने आई थी. जब अमेरिकन फ़ुटबॉल खेल में एक खिलाड़ी को टारगेट कर के मारा गया था.

25. आखरी तस्वीर

1947 में अटलांटा के एक होटल में भयानक आग लग गई थी. जिसमें 119 लोग मारे गए थे. ये तस्वीर एक गेस्ट की है जो जान बचाने के लिए होटल से कूदी थी.

26. हमला

1967 में एक एक्टिविस्ट के ऊपर हमला हुआ था, जिसमें उनको गंभीर चोट आई थी. ठीक उसी वक़्त इस तस्वीर को क्लिक किया गया.

 27. गन बॉय

1948 में एक डकैती के मामले में पूछताछ करने पुलिस एक लड़के के घर पहुंची पर लड़का एक पुलिस वाले को गोली मार कर वहां से भाग गया. साथ ही अपने साथ एक बंधक भी ले गया था. 

28. आसमान में एक्सिडेंट

आसमान में हुए दो B-29 के टकराव के वक़्त पर ली गई ये तस्वीर साल 1950 की है.

29. जूते में छेद

जनसभा को संबोधित करने पहुंचे इस लिडर की इस तस्वीर को क्लिक किया गया था 1953 में. इस तस्वीर में इनके जूतों में छेद था. जब ये तस्वीर पेपर में आई, तब उन्हें कई जूते गिफ़्ट मिले.

30. बंदूको का कॉलेज

ये तस्वीर 1970 की है, जब छात्र आंदोलन के दौरान छात्रों ने अपने कॉलेज पर हथियारों के साथ कब्ज़ा कर लिया था.