(Punjabi Singers First Career Option)-पंजाबी गाने किसको नहीं पसंद. पार्टी और शादी बिना पंजाबी गानों के बिना अधूरी सी लगती है. पॉलीवूड में ऐसे बहुत से सिंगर्स हैं, जिनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल किसी बॉलीवुड स्टार कम नहीं हैं. “3 पेग”, “किना चिर” जैसे बेहतरीन गानें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. इन गानों को गाने वाले सिंगर्स को कभी पता भी नहीं था, की वो बॉलीवुड तक पहुंच जायेंगे. हालांकि, सब मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा नहीं होते. ऐसे बहुत से सिंगर्स हैं, जिन्होंने जी तोड़ मेहनत करके इस मुक़ाम तक आये हैं. चलिए, इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको कुछ फ़ेमस पंजाबी सिंगर्स के सबसे पहले करियर ऑप्शन के बारे में बताते हैं. 

ये भी पढ़ें: पंजाब की शान दिलजीत दोसांझ के ये 15 गाने उन्हें भी नाचने पर मजबूर कर देंगे जिन्हें डांस नहीं आता

चलिए जानते हैं, कौन-कौनसे पंजाबी सिंगर्स हैं इस लिस्ट में शामिल (Punjabi Singers First Career Option)-     

– शैरी मान (Sharry Mann) 

voiceonline

अगर आप असली पंजाबी गानें के फ़ैन हैं, तो आप शैरी को ज़रूर सुना होगा. उन्होंने “हॉस्टल”, “3 पैग” और “लव यू” जैसे टॉप क्लास गाने गायें हैं. बता दें कि, पंजाबी मनोरंजन जगत में डेब्यू करने से पहले शैरी एक सिविल इंजीनियर थे. जिसके कुछ टाइम बाद ही उन्होंने वो जॉब छोड़ दी. ख़ैर, अच्छा ही हुआ वरना हमे ऐसे टॉप क्लास गाने कैसे मिलते! 

– निंजा (Ninja)

askmenumber

निंजा का असली नाम अमित भल्ला है. जो माध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. वो हमेशा से कुछ अलग करना चाहते थे. जिसकी वजह संगीत की ओर उनका झुकाव थोड़ा ज़्यादा था. बता दें कि, सुपरहिट सिंगर बन ने से पहले वो एक टीम लीडर का काम करते थे. वो एक मोबाइल सर्विस कंपनी में काम करते थे. जहां उनकी वेतन सिर्फ़ 2500 हज़ार रुपये था. उसके बाद उन्होंने संगीत जगत में भंगड़ा करना शुरू किया. जिसके बाद उन्होंने सुपरहिट गानों की लाइन लगा दी.(Punjabi Singers First Career Option)

– परमिश वर्मा (Parmish Verma)

परमिश ने अपने संघर्ष के बारे में मीडिया में बहुत बार बताया है. उन्होंने अपना कॉलेज करियर बीच में ही छोड़ दिया था. जिसके बाद वो अपनी क़िस्मत आज़माने सिडनी चले गए. लेकिन, वहां जा कर उन्होंने पब में बर्तन धोने का काम किया. कुछ समय उन्हें वहां मैनेजर बना दिया गया. लेकिन, कहते हैं न समय हमेशा बदलता है, वो भारत वापस आये और शुरू से सब कुछ शुरू किया. आज वो टॉप पंजाबी सिंगर्स में से एक है.

– मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh)

मनकीरत औलख पंजाबी इंडस्ट्री के टॉप सिंगर हैं. मनकीरत हरियाणा के रहने वाले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, मनकीरत को “मनी पहलवान” के नाम से भी जानते हैं. जी हां, पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में आने से पहले वो एक पहलवान थे. साथ ही साथ उन्होंने कबड्डी जैसे खेल में भी हिस्सा लिया है. (Punjabi Singers First Career Option)  

– हार्डी संधू (Hardy Sandhu)

bipgraphymafia

“बैकबोन”, “जोकर”, “तितलियां” और “सोच” जैसे कई गानों के पीछे के गायक हार्डी ही हैं. हार्डी बचपन से एक सिंगर बन ना चाहते थे. लेकिन, साथ ही साथ वो क्रिकेट खेलने भी अच्छे थे. उन्होंने 12 सालों तक फ़ास्ट गेंदबाज़ी की है. इतना ही नहीं, उन्होंने पंजाब रणजी ट्रॉफी के लिए भी खेला है. लेकिन, हाथों के चोट के बाद उनकी ज़िन्दगी बदल गयी. 

– अमरिंदर गिल (Amrinder Gill)

youtube

अमरिंदर की एक्टिंग और सिंगिंग करियर देखकर बिलकुल ऐसा नहीं लगता कि, उन्हें इससे पहले इस फ़ील्ड का कोई ज्ञान नहीं था. जी हां, पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में आने से पहले वो एक बैंक मैनेजर थे. 9-5 की नौकरी करने वाले अमरिंदर आज के टॉप सिंगर और एक्टर हैं. बस एक बार दिल की सुन ने की देरी होती है. उसके बाद सब कुछ ठीक होता चला जाता है. ये अमरिंदर ने साबित कर दिया! (Punjabi Singers First Career Option)