Punjabi Stars Childhood Photos: बचपन की बात ही अलग होती है. न किसी चीज़ की टेंशन और न ही ज़िम्मेदारियों का बोझ. एकदम सिंपल और सीधी लाइफ़, जहां दिन बेफ़िक्री से शुरू होता था और बेफ़िक्री से ही ख़त्म होता था. ज़्यादा से ज़्यादा बस अगले दिन स्कूल का होमवर्क न करने पर टीचर से पड़ने वाली डांट का डर रहता था. लेकिन टीचर का भी दिल कभी-कभी बचपन वाली मासूम शक्ल देखकर मोम सा पिघल जाता था. हम ये सारी बचपन की चीज़ें इसलिए याद कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पंजाबी सेलेब्स भी बचपन में कुछ कम मासूम नहीं दिखते थे. हालांकि, आज वो बड़े हो गए हैं, लेकिन बचपन में उनकी मासूमियत और भोली सूरत के आगे लोग उनको लाड़-प्यार करने से नहीं रोक पाते थे.

आज हम आपको पंजाबी इंडस्ट्री के कुछ फ़ेमस सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें (Punjabi Stars Childhood Photos) दिखाएंगे, जिसे देखकर आपके मुंह से Awww निकलना पक्का है.

britannica

Punjabi Stars Childhood Photos

1. बाजवा सिस्टर्स 

रुबीना बाजवा और नीरू बाजवा आज के समय में पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. वो भले ही कनाडा से हैं, लेकिन आज के समय में दोनों ने ख़ुद की मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है. एक बार रुबीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बहन के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी. अगर आप पॉलीवुड के सच्चे फै़न हैं, तो इन दोनों बहनों को इस तस्वीर में पहचानना आपके लिए ज़रा भी मुश्किल नहीं होगा. 

spotboye

2. बीनू ढिल्लों

पंजाबी एक्टर बीनू ढिल्लों (Binnu Dhillon) ने बतौर भांगड़ा परफ़ॉर्मर अपना करियर शुरू किया था और उन्हें जर्मनी और यूके में हुए भारतीय त्योहारों पर वहां परफॉर्म करने का मौका मिला था. उन्होंने साल 1998 में टीवी सीरियल ‘पद्दू‘ से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद वो कई पंजाबी सीरियल्स जैसे ‘सरहद’, ‘लोहड़ी’, ‘प्रोफ़ेसर मनी प्लांट‘ आदि में नज़र आए थे. उनके करियर को उड़ान ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘सिरफ़िरे‘ जैसी पंजाबी मूवीज़ में कॉमेडी रोल्स करके मिली थी. एक्टर ने अपने स्कूल के दिनों की फ़ोटो एक बार सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसमें वो आगे वाली पंक्ति में बाकी तीन बच्चों के साथ बैठे हैं और एक पैटर्न वाला स्वेटर पहने हुए हैं. (Punjabi Stars Childhood Photos)

timesofindia

ये भी पढ़ें: प्रिय पाठकों! टोटे पंजाबी गानों की हिन्दी Meaning लाए हैं. पढ़ने के बाद भांगड़ा करना मत भूलना!

3. गुरप्रीत घुग्गी

गुरप्रीत घुग्गी एक सफ़ल पंजाबी एक्टर, कॉमेडियन और राजनेता हैं. उन्होंने अपने वीडियो ‘घुग्गी जंक्शन‘ और ‘घुग्गी छू मंतर‘ के माध्यम से हास्य प्रमुख भूमिकाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक पहचान हासिल की. इसके बाद उन्होंने फ़िल्मों की ओर रुख कर लिया. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘कोई मुझ को लौटा दे मेरा वो बचपन.”

timesofindia

4. अमृत मान

पंजाबी सिंगर अमृत मान को कौन नहीं जानता? भारत से लेकर इंटरनेशनल लेवल पर जनता उनके गानों पर नाचती है. उन्हें साल 2015 में अपनी पंजाबी फ़िल्म ‘देसी दा ड्रम‘ से फ़ेम मिला था. उन्हें अपनी डेब्यू फ़िल्म ‘चन्ना मेरेया‘ के लिए भी जाना जाता है. अपनी मां के निधन के बाद अमृत मान ने उनके साथ अपने बचपन की तस्वीर शेयर की थी. इसमें वो अपनी मां के सपोर्ट के ज़रिए साइकिल पर बैठे नज़र आ रहे हैं और काफ़ी क्यूट लग रहे हैं. (Punjabi Stars Childhood Photos)

timesofindia

5. दिलजीत दोसांझ

एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के चेहरे पर जो मासूमियत अभी है, उससे कहीं ज़्यादा बचपन में थी. पंजाबी फ़िल्मों के अलावा उनके गाए गानों में भी अलग बात होती है. उन्होंने अपने बचपन की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने बताया था कि वो अपने बचपन को कितना मिस करते हैं. 

wikibio

6. गिप्पी ग्रेवाल

सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की ये तस्वीर आपको अपने बचपन की याद दिला देगी. इस तस्वीर में गिप्पी को पहचान पाना न के बराबर है. लेकिन हम आपको बता देते हैं कि कोने में काली पगड़ी लगाए जो लड़का आपको दिखाई दे रहा है, वो गिप्पी ग्रेवाल ही हैं. एक्टर जो मौजूदा समय में अपने किलर लुक्स के लिए जाने जाते हैं, उनका बचपन में इतना क्यूट चेहरा था कि किसी का भी दिल पिघल जाए. (Punjabi Stars Childhood Photos)

timesofindia

7. सरगुन मेहता 

हम सबकी फ़ेवरेट पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता को अपनी मज़बूत डायलॉग डिलीवरी और कैरेक्टर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाना जाता है. उनके एक्सप्रेशंस क़माल के होते हैं, जैसे कि उनकी बचपन की इस तस्वीर में दिख रहे हैं. 

theindianwire

ये भी पढ़ें: वो 11 ऑफ़बीट पंजाबी एक्टर जो अपने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में भी सिक्का जमाये हुए हैं

8. परमिश वर्मा 

पंजाबी सिंगर, एक्टर और डायरेक्टर परमिश वर्मा के डैशिंग लुक्स पर लाखों लड़कियां फ़िदा हैं. उनके फ़ेस पर एक यूनिक चार्म है. बचपन में भी उनकी क्यूटनेस से लोग उनकी तरफ़ काफ़ी आकर्षित हो जाते थे. हालांकि, उस दौरान उनकी जॉलाइन उनके चबी गालों से भरी थी. 

timesofindia

9. वामिका गब्बी

वामिका गब्बी को बड़ा ब्रेक यो यो हनी सिंह और अमरिंदर गिल के साथ की गई पंजाबी फ़िल्म ‘तू मेरा 22 माई तेरा 22‘ से मिला. इसके बाद वो ‘इश्क ब्रांडी‘ और ‘इश्क हाज़िर‘ में भी नज़र आयीं. उन्होंने एक बार अपने भाई हार्दिक पूरन गब्बी के साथ अपने बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसमें वो काफ़ी क्यूट लग रही थीं.

ptcpunjabi

10. रंजीत बावा 

एक बच्चे को गीली मिट्टी माना जाता है, वो वही आकार ले लेता है, जिस में उसके क़रीबी उसे ढालते हैं. शायद रंजीत बावा के म्यूज़िक टीचर को उनकी फ़िलॉसोफ़ी पता थी. इसलिए उन्होंने रंजीत को ट्रेन किया और उन्हें सिंगर बनने के लिए प्रोत्साहित किया. हम सभी जानते हैं कि उनको ‘जाट दी अकल‘ गाने से फ़ेम मिला था, लेकिन जो चीज़ हम नहीं जानते हैं वो ये है कि उनको बचपन से ही संगीत की तरफ़ झुकाव था. उनकी ये तस्वीर इस बात का पुख्ता प्रमाण है

ptcpunjabi

बेहद क्यूट हैं इन स्टार्स के बचपन की फ़ोटोज़.