बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान अपने अभिनय के वजह से सिर्फ़ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी पहचाने जाते हैं. ‘स्पाइडर मैन’ और ‘लाइफ़ ऑफ़ पाई’ जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुके इरफ़ान एक बार फिर हॉलीवुड में नज़र आने वाले हैं.
इस बार इरफ़ान हॉलीवुड फ़िल्म ‘The Puzzle’ में दिखाई देने वाले हैं. फ़िल्म में उनके साथ David Denman और Kelly Mcdonald भी हैं, जो फ़िल्म में उनके सहायक की भूमिका में दिखाई देंगे. फ़िल्म की इसी स्टार कास्ट के साथ इरफ़ान ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की. गौर से देखने पर इस तस्वीर में बहुत कुछ अजीब है. क्या आपने इस तस्वीर में उस अजीबोगरीब चीज़ को देखा?
The PUZZLE team at @sundancefest …. 📸 🎥 pic.twitter.com/39gVeydYfl
— Irrfan (@irrfank) January 25, 2018
एक बार तस्वीर को ज़रा फिर ध्यान से देखिये. इरफ़ान के बगल में बैठे हुए एक्टर के कंधे पर एक हाथ नज़र आ रहा है, जो अजीब है.
क्या समझ पाए कि ये हाथ किसका है?
दरअसल ये हाथ फ़िल्म के डायरेक्टर Marc Turtletaub का है, लेकिन तस्वीर में ऐसा लग रहा है कि ये हाथ किसी और का है.