Can You Spot The Hidden Letter: कहते हैं ताड़ने वाले क़यामत की नज़र रखते हैं. मगर सवाल ये है कि क्या आप की निगाहें इतनी तेज़-तर्रार हैं? मालूम है कि आपका जवाब हां ही होगा. लेकिन हम ऐसा ही नहीं मान लेंगे. आपको एक Puzzles सॉल्व कर इसे साबित करना होगा.

जी हां, Puzzles सॉल्व करना हमेशा मज़ेदार होता है. फिर चाहें आप बच्चे हों या बड़े, हर उलझन को सुलाझाने की चुल्ल तो होती ही है. हम आपकी इस चुल्ल को जानते हैं और समझते भी हैं. बस इसीलिए, आपके लिए दिमाग़ को टनटना देना वाला एक पज़ल लेकर आए हैं.

jagranjosh

अब मामला यूं है कि आपको कई सारे Letters नज़र आ रहे होंगे. सिवाए एक E के. क्योंकि, Optical illusions के जादू से E तस्वीर में ही कहीं छुपा हुआ है.

बस आपको करना ये है कि अपनी बाज़ सी नज़रों को पूरी तस्वीर में दौड़ाइए और ढूंढ निकालिए छुपा हुआ E. लेकिन याद रहे कि आपके पास सिर्फ़ 10 सेंकेड हैं.

gifer

तो आपको टाइम स्टार्ट होता है अब-

मिला? अगर अब भी नहींं मिला तो डोन्ट टेक फ़ालतू का टेंशन. हम हैं ना. नीचे तस्वीर में आपके लिए जवाब मार्क कर देते हैं.

jagranjosh

तो बताओ किसे-किसे 10 सेंकेड में E मिल गया था?

ये भी पढ़ें: बड़े-बड़े कोशिश कर लिए, मगर तस्वीर में छिपे 3 अंतर नहीं ढूंढ पाए, क्या आपके बस का है?