'रब ने बना दी जोड़ी'
आज से 11 साल पहले अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इस फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान और अनुष्का शर्मा की केमेस्ट्री लोगों को काफ़ी पसंद आई और फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई.
फ़िल्म की कहानी, गाने और स्टार्स की एक्टिंग लोगों के दिलों और ज़हन में बसी हुई है. आज 'रब ने बना दी जोड़ी' के 11 साल पूरे हुए हैं. इसलिए हम दर्शकों के लिये एक क्विज़ लाये हैं. शाहरुख़ और अनुष्का के फ़ैन हैं, तो ज़रा फ़िल्म से जुड़े इन सवालों के जवाब देकर बताइये और असली फ़ैन कहलाइए.
1) फ़िल्म में शाहरुख़ का नाम क्या होता है?
ADVERTISEMENT
2.) राज, तानी को किस नाम से बुलाता है?
3) अनुष्का शर्मा और शाहरुख़ ख़ान के बीच कौन सा कॉम्प्टीशन होता है?
ADVERTISEMENT
4) 'रब ने बना दी जोड़ी' किसने डायरेक्ट की थी?
5) फ़िल्म में राज के दोस्त का क्या नाम होता है?
ADVERTISEMENT
6. सूरी और तानी पहली बार कहां मिलते हैं?
7. सूरी तानी को कहां ले जाने के लिये सूमो कुश्ती लड़ता है?
ADVERTISEMENT
8) फ़िल्म में सूरी किस कंपनी के लिये काम करता है?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़