'दीपिका पादुकोण'
बॉलीवुड की वो अभिनेत्री बन चुकी हैं, जिनके साथ बड़े-बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर काम करने की ख़्वाहिश रखते हैं. दीपिका पादुकोण लक-बाई चांस बॉलीवुड में आईं और आते ही लोगों की फ़ेवरेट बन गईं. हांलाकि, इसमें कोई दोराय नहीं है कि ये मुकाम हासिल करने के लिये उन्होंने काफ़ी मेहनत की है. इस समय दीपिका की चर्चा इसलिये हो रही है, क्योंकि 5 जनवरी को वो अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं.
इस ख़ास मौके पर हम उनके फ़ैंस के लिये एक क्विज़ लाये हैं. दीपिका से मोहब्बत करने वाले हर एक सवाल का जवाब जानते होंगे.
1. दीपिका पादुकोण ने किस फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था?
ADVERTISEMENT
2. इनमें से किस देश में दीपिका का जन्म हुआ था.
3. दीपिका और रणवीर की शादी किस साल में हुई थी?
ADVERTISEMENT
4. दीपिका पादुकोण पहली बार हिमेश रेशमिया के किस वीडियो में दिखाई दी थीं?
5. दीपिका ने पहला फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड किस रोल के लिये जीता था?
ADVERTISEMENT
6. बॉलीवुड डेब्यू से पहले दीपिका किस ब्रांड के लिये ऐड करती थीं?
via orissapost7. दीपिका की पहली फ़िल्म किस अभिनेता के साथ थी?
ADVERTISEMENT
8. दीपिका की आने वाली छपाक की रिलीज़ डेट क्या है?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़