90 के दशक में बहुत कम ही लोगों के पास टीवी सेट्स हुआ करते थे, सीरियल्स भी गिने चुने ही आते. इनमें ब्रेक के बीच कुछ विज्ञापन (Advertisements) आते थे, जिन्हें बच्चे रट लिया करते. अक्सर टीवी एड शुरू होते ही बच्चे उसे गुनगुनाने या फिर साथ में दोहराने लगते थे.  

उस दौर के सीरियल की तरह ही ये विज्ञापन भी कमाल के होते थे और आज भी हमारी यादों का हिस्सा हैं ये. चलिए आज आपके साथ इन विज्ञापनों से जुड़ा एक खेल खेलते हैं. हम यहां आपको उस दौर के कुछ कमर्शियल्स का स्क्रीनशॉट दिखा रहे हैं, इनके ज़रिये आपको पता लगाना है कि ये कौन-सा विज्ञापन है. इससे ये भी पता चल जाएगा कि आपको ये विज्ञापन कितने याद हैं.

ये भी पढ़ें: कैप्टन कूल एम.एस. धोनी के बारे में कितना जानते हैं आप, ये क्विज़ खेलकर पता चल जाएगा 

1. वो कौन-सी एड थी जिसमें एक बच्चा घर छोड़कर जाने लगता है?

1. वो कौन-सी एड थी जिसमें एक बच्चा घर छोड़कर जाने लगता है?

2. ये हेल्दी ऑयल याद है आपको? 

2. ये हेल्दी ऑयल याद है आपको? 

3. ओ-हो-हो.. स्कूल टाइम...

3. ओ-हो-हो.. स्कूल टाइम...

4. झरने में साबुन से नहाती इस एक्ट्रेस का विज्ञापन याद है आपको? 

4. झरने में साबुन से नहाती इस एक्ट्रेस का विज्ञापन याद है आपको? 

5. क्या बात है ज़िंदगी में.. 

5. क्या बात है ज़िंदगी में.. 

6. वो ड्रिंक जो हर घर में मिल जाती थी? 

6. वो ड्रिंक जो हर घर में मिल जाती थी? 

7. इस चॉकलेट का राज सबको जानना था. 

7. इस चॉकलेट का राज सबको जानना था. 

8. इसको सबने राइट चॉइस बताया था. 

8. इसको सबने राइट चॉइस बताया था. 

9. इसी से बारातियों का स्वागत करने की डिमांड रखी गई थी. 

9. इसी से बारातियों का स्वागत करने की डिमांड रखी गई थी. 

10. सलमान भाई के पहले कमर्शियल में से एक. 

10. सलमान भाई के पहले कमर्शियल में से एक. 

11. टॉफी भी और पाचक भी थी ये कैंडी. 

11. टॉफी भी और पाचक भी थी ये कैंडी. 

12. सारी पीड़ा हरने वाली ये चीज़. 

12. सारी पीड़ा हरने वाली ये चीज़.