'प्यार का पंचनामा'
वो फ़िल्म जो हर युवा ने लगभग 2 से 3 बार तो देखी ही होगी. अगर ग़लती से किसी ने ये फ़िल्म मिस की भी है, तो उसे किसी बड़े गुनाहगार से कम नहीं समझा जाएगा. है न... 2011 में जब ये फ़िल्म आई, तो बस हर जगह इसी फ़िल्म की चर्चा होने लगी. सबसे बड़ी बात थी कि फ़िल्म को काफ़ी कम बजट में तैयार किया गया था. फ़िल्म के किरदार भी बहुत बड़े और जाने-माने चेहरे नहीं थी. इसके बावजूद फ़िल्म की कहानी और एक्टर की अदाकारी पर लोगों ने ख़ूब तालियां बजाईं.
इसके साथ ही इस फ़िल्म ने कार्तिक आर्यन को भी लोगों की नज़रों में स्टार भी बना दिया. जितनी चर्चा फ़िल्म की कहानी पर हुई, उससे कई गुना ज़्यादा पॉपुलैरिटी कार्तिक आर्यन के नॉन स्टॉप डायलॉग ने बटोरी. चलिये अब जल्दी से इन सवालों के जवाब दे दीजिये.