Qurbani Film Ticket Viral: फ़िरोज़ ख़ान और विनोद खन्ना की फ़िल्म क़ुर्बानी (Qurbani) हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक मानी जाती है. साल 1980 में रिलीज़ हुई ये एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फ़िरोज़ ख़ान (Feroz Khan) ही फ़िल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर और एडिटर भी थे. इस फ़िल्म के गाने ‘लैला मैं लैला’ और ‘आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आए’ आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं.

ये भी पढ़िए: अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘दीवार’ का 48 साल पुराना टिकट हुआ वायरल, जानिए कितनी थी क़ीमत

tribuneindia

फ़िरोज़ ख़ान और विनोद खन्ना की जोड़ी के अलावा फ़िल्म में ज़ीनत अमान, अमजद ख़ान, अमरीश पुरी, कादर ख़ान, शक्ति कपूर और अरुणा ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार भी थे. फ़िल्म 4 जुलाई, 1980 को रिलीज़ हुई थी. क़रीब 1.55 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

amarujala

आज हम ‘क़ुर्बानी’ फ़िल्म का ज़िक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इसकी 43 साल पुरानी एक टिकिट सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘क़ुर्बानी’ फ़िल्म के इस टिकट को अगर आप ग़ौर से देखेंगे तो इसमें कई तरह की डीटेल्स नज़र आ रही हैं. मुंबई के श्रेयस सिनेमा हॉल की इस बालकनी टिकिट पर तारीख़ 3 जुलाई, 1980 लिखी हुई है. जबकि शो गुरुवार 11:30 बजे का है. लेकिन टिकिट पर लिखी क़ीमत आपको हैरान करने वाली है.

Pinterest

43 साल पुरानी इस टिकिट पर कुल क़ीमत 4.40 रुपये लिखी हुई है. इसमें टिकट की क़ीमत 1.77 रुपये, एंटरटेनमेंट टैक्स 2.23 रुपये और सरचार्ज 0.40 रुपये लिखा हुआ है. अगर आज के मल्टीप्लेक्स सिनेमा की टिकिट से इसकी तुलना करेंगे तो ज़मीन आसमान का अंतर दिखाई देगा. आज मल्टीप्लेक्स की सस्ती से सस्ती टिकट भी 150 रुपये में आती है.

ये भी पढ़िए: ‘शोले’ फ़िल्म का 43 साल पुराना टिकट हुआ वायरल, जानिए तब कितनी थी टिकट की क़ीमत