बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने पहली ही फ़िल्म से धमाका कर दिया था. इन स्टार्स से अपनी ऐसी जगह बनाई है कि, इनकी फ़िल्मों के 22 से 23 साल बाद भी लोगों की यादों में वो पहली झलक ताज़ा है. वर्दी मेें दिख रहा ये लड़का भी इस लिस्ट में आता है. अपनी पहली फ़िल्म से लड़कियों के दिलों में ऐसे बसे कि आज भी बसे हुए हैं. मगर इनका सपना सिर्फ़ और सिर्फ़ भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश की सेवा करना था. फिर लाइफ़ ने ऐसा मोड़ लिया कि सेना की ओर से उन्हें सिनेमा के पर्दे पर आना पड़ा.
जिस रिजेक्शन के चलते सिनेमा की ओर रुख़ किया था बॉलीवुड में भी पहली बार में रिजेक्शन ही मिला था. मगर सेना और सिनेमा में इतना फ़र्क़ है कि सेना में रिजेक्शन के बाद आपको दोबारा चांस नहीं मिलता लेकिन सिनेमा में रिजेक्शन का दोबारा चांस मिलने की उम्मीद होती है. इसलिए इस लड़के ने रिजेक्शन से डरकर हार नहीं मानी बल्कि डटे रहे और मैडी बनकर लड़कियों के दिलों पर राज किया.
चलिए, इस लड़के के बारे में जानते हैं जो आज बॉलीवुड का बहुत बड़ा एक्टर है और दुनिया इनके अभिनय की कायल है.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? रजनीकांत के साथ खड़ा ये बच्चा बन गया है साउथ का सुपरस्टार, अब थलाइवा को भी देता है टक्कर
ये लड़का कोई और नहीं, बल्कि आर. माधवन (R. Madhavan) हैं, जिनका पूरा नाम रंगानथन माधवन है. माधवन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फ़िल्म रहना है तेरे दिल में से की थी. आज वो हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक का जाना-माना नाम हैं. माधवन का जन्म 1 जून 1970 को बिहार के जमशेदपुर में हुआ था.
बचपन से ही इन्हें पढ़ने में रुचि थी और ये काफ़ी होनहार स्टूडेंट थे. इसीलिए इन्होंने हमेशा पढ़ाई के ज़रिये ही आगे बढ़ने की सोची और आर्मी जॉइन करने को अपना सपना बनाया. माधवन ने आर्मी, नेवी और एयरफ़ोर्स की ट्रेनिंग भी ली. इनकी काबिलियत के चलते इन्हें महाराष्ट्र के बेस्ट कैडेट के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. इसके बाद माधवन को शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग पर इंग्लैंड जाने का मौक़ा मिलने वाला था लेकिन उम्र 6 महीने कम होने के चलते ये मौक़ा इनके हाथ से निकल गया.
ये भी पढ़ें: पिता को सीमेंट चोरी में जेल भेजा गया, छोटी सी उम्र में बर्तन धोये, कठिन परिश्रम से चमका ये सितारा
आर्मी न जॉइन करने के बाद माधवन ने मुंबई के दौरान रहते हुए मॉडलिंग शुरू कर दी. इसके लिए उन्होंने ख़ुद पर और स्किल्स पर काम करना शुरू किया. माधवन ने एक्टिंग की दुनिया को चुना और इसके टीवी और फ़िल्मों में भी काम किया. आर. माधवन ने अपने पोर्टफ़ोलियो के दम पर मणिरत्नम की फ़िल्म में ऑडिशन देने का मौक़ा पाया लेकिन उस फ़िल्म भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. माधवन ने फिर भी संघर्ष करना जारी रखा और संघर्ष के फल के रूप में उन्हें ‘रहना है तेरे दिल में’ में मिली, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया.
माधवन वीगन हैं और इन्हें क्यूटेस्ट मेल वेजिटेरियन (Cutest Male Vegetarian) का ख़िताब भी मिल चुका है. इन्हें हाल ही में, डीवाई पाटिल एजुकेशन सोसाइटी, कोल्हापुर (DY Patil Education Society, Kolhapur) द्वारा डॉक्टर ऑफ़ लेटर्स (D. Litt.) की उपाधि से सम्मानित किया गया है. माधवन ने Instagram के ज़रिए सोसाइटी का धन्यवाद दिया है. ये अब एक सम्मान और ज़िम्मेदारी है.’
आपको बता दें, माधवन ने ‘रंग दे बसंती’, ‘3 इडियट्स’, ‘गुरू’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘Rocketry: The Nambi Effect’ और ‘साला खड़ूस’ जैसी बेहतरीन फ़िल्में की हैं.